उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दल-बदल की राजनीति तेज हो चुकी है. इस बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस मामले पर एक ट्वीट किया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने लिखा है, ”जिन्हें ‘डबल इंजन’ की ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा, उन्हें अपने डग्गामार वाहन का ‘ब्लैक’ में टिकट दे रहे हैं टीपू सुल्तान!”
इस ट्वीट को समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.
बता दें कि 11 जनवरी से अब तक योगी सरकार के तीन मंत्री – स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी – मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके हैं. उधर, एसपी चीफ अखिलेश यादव ट्वीट कर इन तीनों का ही ‘एसपी में स्वागत’ कर चुके हैं.
इसके अलावा शिकोहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा समेत कई विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
वर्मा ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा था, ‘‘स्वामी प्रसाद मौर्य जी शोषित-पीड़ितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं, मैं उनके साथ हूं.’’
स्वामी प्रसाद मौर्य अपने साथ ले जाएंगे OBC वोट? क्या सोचती है BJP, क्या है उसका मेगा प्लान
ADVERTISEMENT