उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में राजनीतिक दल/गठबंधन अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिशों में दिख रहे हैं. इस बीच जनता का मूड क्या है, इसका अंदाजा लगाने के लिए कई सर्वे भी किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
टाइम्स नाउ नवभारत ने भी ऐसा ही एक सर्वे किया है. हम आपको इस सर्वे के कुछ आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं.
ग्रामीण इलाकों की पसंदीदा पार्टी कौन सी है?
टाइम्स नाउ नवभारत के ताजा सर्वे के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में लोगों की पसंद के आंकड़े इस तरह सामने आए हैं:
-
बीजेपी : 41.8 फीसदी
-
एसपी : 35.8 फीसदी
-
बीएसपी : 14.8 फीसदी
-
कांग्रेस : 3.1 फीसदी
-
अन्य : 4.6 फीसदी
शहरी इलाकों की पसंदीदा पार्टी कौन सी है?
सर्वे के मुताबिक, शहरी इलाकों से ये आंकड़े सामने आए हैं:
-
बीजेपी : 36.2 फीसदी
-
एसपी : 37 फीसदी
-
बीएसपी : 2.3 फीसदी
-
कांग्रेस : 15.8 फीसदी
-
अन्य : 8.8 फीसदी
यूपी में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
सर्वे से यूपी विधानसभा की 403 सीटों के लिए सामने आए आंकड़े इस तरह है:
-
बीजेपी+ : 227-254
-
समाजवादी पार्टी+ : 136-151
-
बीएसपी : 8-14
-
कांग्रेस : 6-11
-
अन्य : 0-4
किसको कितना फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान?
-
बीजेपी+ : 39.4%
-
समाजवादी पार्टी+ : 34.6%
-
बीएसपी : 12.9%
-
कांग्रेस : 6.9%
-
अन्य : 6.1%
हालांकि, सर्वे के इन आंकड़ों को महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जरूरी नहीं है कि इन संकेतों की झलक चुनावी नतीजों में दिखे ही दिखे.
CM योगी अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़े तो BJP को होगा फायदा? जानिए सर्वे से क्या सामने आया
ADVERTISEMENT