अखिलेश ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, BJP छोड़ आने वालों को टिकट मिला या नहीं? जानें

भाषा

• 02:44 AM • 25 Jan 2022

समाजवादी पार्टी (एसपी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मैनपुरी जिले के करहल से पार्टी…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मैनपुरी जिले के करहल से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, जेल में बंद नेता आजम खान को रामपुर से और पार्टी विधायक नाहिद हसन को फिर से कैराना से टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

हाल ही में एसपी में शामिल हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी को सहारनपुर जिले के नकुड़ से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

पार्टी ने अपनी पारंपरिक रामपुर सीट से वरिष्ठ नेता आजम खान को मैदान में उतारा है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार विधानसभा सीट से टिकट दी है.

अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव को इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के पारिवारिक गढ़ से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं, मैनपुरी जिले के करहल से अखिलेश यादव और कैराना से नाहिद हसन चुनाव लड़ेंगे.

एसपी का टिकट पाने वालों में बृजेश प्रजापति (बांदा के तिंदवारी से), रोशन लाल वर्मा (शाहजहांपुर के तिलहर से) और भगवती सागर (घाटमपुर सीट) शामिल हैं. भगवती सागर कानपुर के बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा विधायक थे.

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एसपी में आयीं सुप्रिया ऐरन को बरेली कैंट से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने पहले ही उन्हें बरेली कैंट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया था. सुप्रिया बरेली की पूर्व मेयर रह चुकी हैं.

हरदोई से, पार्टी ने अनिल वर्मा को मैदान में उतारा है. एसपी ने अपने मौजूदा विधायक मनोज पांडे को ऊंचाहार से मैदान में उतारने का फैसला लिया है. सोशल मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के एसपी में शामिल होने के बाद उनके बेटे उत्कर्ष मौर्य को इस सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी पार्टी उम्मीदवारों की यह पहली आधिकारिक सूची है. इससे पहले, पार्टी उन उम्मीदवारों को सीधे फोन कर रही थी, जिन्हें उम्मीदवार के रूप में चुना गया है.

एसपी की सूची पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर एसपी उम्मीदवारों की सूची ने यूपी के गौरव को धूल धूसरित करने वालों, अस्मिता का मान मर्दन करने वालों का नाम घोषित कर प्रदेश और प्रदेशवासियों का अपमान किया है.

एक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज ही सवाल किया था कि अखिलेश यादव एसपी की चोरी-चोरी चुपके-चुपके जारी की जाने वाली सूची को सार्वजनिक करें.

उन्होंने कहा,

“सपा मुखिया अखिलेश यादव को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने अपने समाजवादी दंगाराज, गुंडाराज, भ्रष्टराज के ब्रांड एम्बेसडरों की सूची जारी कर दी है. एसपी के कई उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ मुकदमों की भरमार है. आज की सूची तो बस झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. प्रदेश में डर और दहशत फैलाने का इन्होंने आज ट्रेलर दिया है. इन्होंने दंगाई, लुटेरे, हत्यारे, बलात्कारी, फ्रॉड के अलंकरण से अलंकृत हैं.”

केशव प्रसाद मौर्य

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने हैं. वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होनी है. यूपी में 403 विधानसभा सीटे हैं.

UP चुनाव: अखिलेश पर हमलावर हुई BJP, कहा- ‘पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर मांगें माफी’

    follow whatsapp