UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए कब और किन सीटों के लिए होगा दूसरे फेज का मतदान

यूपी तक

• 03:56 PM • 08 Jan 2022

चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव के लिए 7 फेज में मतदान…

UPTAK
follow google news

चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव के लिए 7 फेज में मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ें...

दूसरे फेज की वोटिंग 14 फरवरी को 9 जिलों की इन विधानसभा सीटों के लिए होगी:

  1. अमरोहा: धनौरा (एससी), नौगावां सादात, अमरोहा, हसनपुर

  2. सहारनपुर: बेहट, नकुड, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारन (एससी), गंगोह

  3. बिजनौर: बिजनौर, चांदपुर, नगीना (एससी), नजीबाबाद, धामपुर, नूरपुर, नहटौर (एससी), बढ़ापुर

  4. मुरादाबाद: कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी,

  5. रामपुर: स्वार, चमरौवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (एससी)

  6. संभल: बिलारी, चंदौसी (एससी), असमोली, संभल, गुन्नौर

  7. बरेली: बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (एससी), बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, आंवला

  8. बदायूं: बिसौली (एससी), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखपुर, दातागंज

  9. शाहजहांपुर: कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां (एससी), शाहजहांपुर, दादरौल

UP विधानसभा चुनाव 2022: आपकी सीट के लिए कब होगी वोटिंग? देखिए पूरा शेड्यूल

    follow whatsapp