UP में किसकी सरकार बनने के संकेत? देखिए ABP Cvoter Exit Poll के आंकड़े

यूपी तक

• 03:41 PM • 07 Mar 2022

उत्तर प्रदेश में सभी सातों फेज का मतदान पूरा होने के बाद ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों से यूपी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में सभी सातों फेज का मतदान पूरा होने के बाद ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों से यूपी में एक बार फिर से बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार बनने का अनुमान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखें तो यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 228-244, एसपी+ को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8, जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है. बता दें कि बहुमत के लिए कम से कम 202 सीटों की जरूरत होगी.

हालांकि, एग्जिट पोल के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि इस संकेत की झलक चुनावी नतीजों में दिखे ही दिखे.

2017 में क्या थे नतीजे?

2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 325 पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिली थी. अकेले बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं. एसपी और कांग्रेस ने यह चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. इस गठबंधन को 54 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें 47 सीटें एसपी के खाते में गई थीं, जबकि कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. इसके अलावा बीएसपी के पास 19 सीटें गई थीं.

UP चुनाव: P-MARQ, MATRIZE के एग्जिट पोल में BJP भारी, जानें अखिलेश, माया, प्रियंका को क्या

    follow whatsapp