UP चुनाव: IndiaTV-CNX के एग्जिट पोल में BJP सरकार की वापसी, SP-BSP-कांग्रेस को इतनी सीटें

यूपी तक

• 03:48 PM • 07 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को संपन्न हो चुका है. इसी के साथ अब सबकी निगाहें…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को संपन्न हो चुका है. इसी के साथ अब सबकी निगाहें 10 मार्च पर टिक गई हैं, क्योंकि इस दिन वोटों की गिनती होनी है. 10 मार्च को यूपी के 75 जिलों में मतगणा होगी. इस बीच, India TV-CNX ने अपने एग्जिट पोल के आंकड़ों को जारी कर दिया है. आइए आपको इस इस पोल के आंकड़े बताते हैं.

यह भी पढ़ें...

किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

बीजेपी गठबंधन: 240-250 सीटें

एसपी गठबंधन: 140-150 सीटें

बीएसपी: 6-12 सीटें

कांग्रेस: 2-4 सीटें

अन्य: 0-2 सीटें

गौरतलब है कि यूपी0 में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं. यूपी में बहुमत के लिए 403 में से 202 सीटें हैं. अगर कम से कम 202 सीटें किसी पार्टी या गठबंधन को मिलती है तो उसकी सरकार बन सकती है.

2017 में ऐसा था चुनाव परिणाम

अगर बात 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की करें तो बीजेपी गठबंधन को 325, एसपी को 47, बीएसपी को 19, कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी. उस चुनाव में एसपी और कांग्रेस का गठबंधन था.

(बता दें कि एग्जिट पोल के इन आंकड़ों को महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जरूरी नहीं है कि इन संकेतों की झलक चुनाव परिणामों में नजर ही आए.)

    follow whatsapp