NCRB की रिपोर्ट में कोलकाता देश का सबसे सुरक्षित शहर, टॉप 5 में यूपी से भी एक इंट्री

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट ने यूपी समेत देश में एक बार फिर क्राइम पर चर्चा तेज कर दी है.

NCRB की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में प्रति लाख आबादी पर 2021 में सबसे कम संज्ञेय (कॉग्निजेबल) अपराध दर्ज हुए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी के साथ कोलकाता 2021 में देश का सबसे सुरक्षित शहर बन गया है.

कोलकाता में संज्ञेय अपराधों की संख्या के मामले में स्कोर 103.4 प्रति एक लाख आबादी है.

ADVERTISEMENT

कोलकाता शहर पुणे से काफी आगे है जहां यह आंकड़ा 256.8, वहीं तीसरे स्थान पर हैदराबाद में यह आंकड़ा 259.9 है.

सुरक्षित शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश का एक शहर भी टॉप 5 में शामिल हुआ है.

ADVERTISEMENT

सूची में शामिल अन्य शहरों में कानपुर (336.5), बेंगलुरु (427.2) और मुंबई (428.4) हैं.

(इनपुट: भाषा)

UP में क्राइम बढ़ा या घटा?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT