मुलायम सिंह का शांति हवन: पत्नी डिंपल संग अखिलेश ने ब्राह्मणों को अपने हाथों से परोसा भोजन
सैफई में अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल और परिवारक के बाकी सदस्यों के साथ नेताजी का शांति हवन और पूजन किया. इस मौके पर ब्राह्मण,…
ADVERTISEMENT
सैफई में अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल और परिवारक के बाकी सदस्यों के साथ नेताजी का शांति हवन और पूजन किया.
इस मौके पर ब्राह्मण, पंडित जन और साधु-संत एकत्र हुए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विधि-विधान से शांति हवन संपन्न हुआ. जिसमें पूरा परिवार एक साथ दिखा.
मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक भी बड़े भाई के साथ हवन करते दिखे.
ADVERTISEMENT
इधर प्रतीक की पत्नी अपर्णा अपने जेठनी डिंपल के साथ हवन में शामिल दिखीं.
हवन संपन्न होने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया गया. अखिलेश यादव और डिंपल ने अपने हाथों से भोजन परोसा.
ADVERTISEMENT
कन्याओं को भी अखिलेश यादव ने भोजन परोसा और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया.
नेताजी की आत्मा की शांति के लिए कामना की गई.
पढ़िए…पिता मुलायम के लिए अखिलेश और प्रतीक ने साथ में किया हवन, बहू डिंपल-अपर्णा भी रहीं मौजूद
ADVERTISEMENT