आजमगढ़ के जसलीन को अमिताभ बच्चन ने दिया अनोखा गिफ्ट, जिसे वो कभी नहीं पाएंगे भूल!
Azamgarh News: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ना केवल अपनी जबरदस्त एक्टिंग बल्कि दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. बता दें…
ADVERTISEMENT
Azamgarh News: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ना केवल अपनी जबरदस्त एक्टिंग बल्कि दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का सीजन 15 होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में वह शो को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच अमिताभ ने केबीसी शो के एक एपिसोड में आजमगढ़ के रहने वाले जसलीन (जसवंत) को एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी के साथ अपनी एक जैकेट गिफ्ट की है. ऐसे में जसलीन के गांव में खुशी का माहौल है और उनका पूरा परिवार इस उपलब्धि से गदगद है.
अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट की अपनी जैकेट
आजमगढ़ रानी की सारी विकासखंड के अवंतिका पुरी गांव के रहने वाले जसलीन कुमार उर्फ जसवंत एक साधारण मोटर मैकेनिक हैं. बता दें कि जसवंत अमिताभ बच्चन के पॉपुलर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 का हिस्सा बने थे. इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ की प्राइज मनी जीती है. इसके साथ ही शो के दौरान अमिताभ ने उन्हें ठंड से बचने के लिएल अपनी जैकेट गिफ्ट की.
बता दें कि जसलीन लगभग 12 वर्षों से केबीसी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रयास कर रहे थे. वहीं अब जाकर उन्हें यह कामयाबी मिली है. इसके साथ ही उन्होंने 15 वें सवाल तक पहुंचकर 1 करोड़ की प्राइज मनी जीत ली. इसकी सूचना मिलते ही जसलीन के इलाके और उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है.
जिम्मेदारियों की वजह से छोड़ दी थी पढ़ाई
जसलीन ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय तौर पर हुई है. हालांकि पैसे के अभाव और घर परिवार की जिम्मेदारियों के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और वह मोटर गैरेज का काम करने लगे. हालांकि कुछ बड़ा कर दिखाने का जज्बा उनके अंदर शुरू से ही थी. उन्होंने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस शो का हिस्सा बनना चाहते थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ऐसे पूरा करेंगे सपना
एक करोड़ की प्राइज मनी जीतने पर जसलीन ने कहा कि वह अपने सपनों को पूरा करने का प्लान कर रहे हैं, जिसमें बच्चों की पढ़ाई के लिए शहर में मकान और एक छोटी फैक्ट्री लगाकर अपने जीवनचर्या को आगे बढ़ाना चाहते हैं. वहीं अमिताभ द्वारा जैकेट मिलने को लेकर उन्होंने बताया कि ‘इससे मेरे जीत की खुशी दोगुनी हो गई है और इससे मेरे घर परिवार के लोग भी काफी खुश हैं.’
ADVERTISEMENT