मूछों पर ताव देता नजर आया अतीक, पूछा गया कि डर लग रहा है क्या, तो बोला- काहें का?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला यूपी में प्रवेश कर चुका है. इस बीच अतीक अहमद के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में अतीक अहमद को बकायदा मूंछों पर ताव देते देखा जा सकता है. ये तब का वाकया है, जब अतीक की रिक्वेस्ट पर पुलिस ने वैन को रोका था. इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अतीक अहमद से पूछा जा रहा है कि क्या उन्हें डर लग रहा है.

अतीक ने कही ये बात

इस वीडियो में अतीक अहमद को पुलिस वैन से उतरते हुए देखा जा सकता है. पत्रकार इस बीच अतीक अहमद से सवाल करते नजर आ रहे हैं कि क्या डर लग रहा है? इसके जवाब में अतीक को कहते सुना जा सकता है कि काहें का डर?  गौरतलब है कि अतीक अहमद के परिवार के तरफ से उसकी एनकाउंटर की आशंका जताई जा रही है. अतीक के भाई और बहन गुजरात से ही अतीक को ला रही पुलिस की टीम के काफिले के पीछे आ रहे हैं.

अतीक को यूपी ला रही पुलिस

बता दें कि बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. उसे 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है. अतीक को मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है. अपहरण के इस मामले को लेकर 2007 में उमेश ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तब राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी.इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी पेश होना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढें –  जब अचानक बढ़ गई अतीक के काफिले की रफ्तार.. थम गईं सांसे ?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT