बांदा: दहेज की डिमांड पूरी न होने पर युवक ने होने वाली दुल्हन की इंस्ट्राग्राम आईडी पर की ये शर्मनाक हरकत
यूपी के बांदा जिले में एक युवक को अपनी होने वाली दुल्हनिया की इंस्ट्राग्राम पर गंदे-गंदे कमेंट करना भारी पड़ गया. दुल्हन अचानक परिजनों संग…
ADVERTISEMENT
यूपी के बांदा जिले में एक युवक को अपनी होने वाली दुल्हनिया की इंस्ट्राग्राम पर गंदे-गंदे कमेंट करना भारी पड़ गया. दुल्हन अचानक परिजनों संग थाना पहुंच गई. जहां उसने अपने होने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. युवती के परिजनों ने बताया कि उसकी कानपुर में शादी तय की थी. उसके होने वाले पति से उसकी एक साल से बात हो रही थी. तिलक का कार्यक्रम भी सम्पन्न हो गया था. बारात की तारीख भी निकल गई थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ, जिससे होने वाली दुल्हनियां परिजनों संग पुलिस के पास पहुंच गई. आइए विस्तार से जानते हैं.
क्या है पूरा मामला?
मामला शहर कोतवाली इलाके का है, जहां की रहने वाले पीड़ित परिवार ने एसपी बांदा के पास पहुंचकर बताया कि उसकी बेटी की शादी कानपुर में तय की थी. 27 जनवरी, 2024 को बारात की तारीख नियत थी. इससे पहले गोद भराई यानी तिलकोत्सव कार्यक्रम हो चुका है, जिसमें 10 लाख खर्च हो चुका था.
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी से होने वाला दामाद और अन्य लोग से फोन पर बातचीत भी करते थे. अचानक दूल्हे ने कुछ दिन पहले दहेज में स्कॉर्पियो देने की डिमांड की. लेकिन बेटी ने इतनी हैसियत न होने की बात कहकर गाड़ी न देने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद अन्य लोग बेटी से फोन में डिमांड के लिए दबाव बनाने लगे, लेकिन किसी तीसरी की एंट्री ने सब कुछ बिगाड़ दिया.
होने वाले दूल्हे ने कहा कि अगर स्कॉर्पियो नहीं मिलेगी, तो मैं एक दूसरी लड़की यानी अपनी प्रेमिका से शादी कर लूंगा. मैं तुम्हारे साथ शादी घर वालो की वजह से कर रहा हूं. जिसके बाद युवती ने मना किया तो पति सहित अन्य ससुरालीजनों ने धमकी दी कि हम तुम्हें किसी जगह मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे. ऐसा करेंगे कि तुम खुद जान दे दोगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके बाद होने वाले पति और उसकी प्रेमिका ने होने वाली दुल्हनियां की इंस्ट्राग्राम पर गंदे-गंदे कमेंट करना शुरू कर दिए और फर्जी आईडी से गंदी पोस्ट करके वायरल कर दिया. इससे युवती बदनामी के डर से डिप्रेशन में आ गई और वह सुसाइड करने की स्थिति में आ गई. पीड़ित परिवार ने एसपी से आपबीती बताकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल एसपी के आदेश के बाद दूल्हे समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ADVERTISEMENT