बरेली: इस मामले में काम करने के लिए किसान से रिश्वत लेते महिला लेखपाल अरेस्ट

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में महिला लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि एक किसान से रिश्वत लेते हुए महिला लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है.

आरोप है कि एक किसान की जमीन के मामले को निपाटने के लिए महिला लेखपाल ने एसडीएम प्रशासन के आवास के पास मिलने के लिए बुलाया था और रिश्वत में 5 हजार रुपये के डिमांड रखी गई थी. लंबा समय बीत जाने के बाद भी किसान को कोई इंसाफ नहीं मिला.

इसके बाद उसने लेखपाल से सेटिंग करने के लिए बात कही. लेखपाल ने 5 हजार रुपये की डिमांड रखी. इन्हीं पैसों को देने के लिए जब किसान मौके पर पहुंचा तो रंगे हाथ एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने महिला लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

जमीन के दाखिल खारिज का था मामला

बताया जा रहा है कि इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पुलिस गेट के पास रहने वाले निगम कुमार ने अपनी पत्नी कमला देवी के नाम से मकरंदपुर गांव में जमीन खरीदी थी. इसी मामले में दाखिल खारिज होना था. इसको लेकर निगम कुमार लगातार लेखपाल सीमा देवी के चक्कर काट रहे थे, लेकिन वह दाखिल खारिज करने से इनकार कर रही थी.

किसी न किसी नियम का हवाला देकर फाइल को रोक रही थी. काम करवाने के एवज में इन्होंने रुपये की डिमांड रखी, जिसके बाद इन्होंने एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत की. इसके बाद डिपार्टमेंट ने टीम लगाकर आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT