भदोही: पूजा पंडाल में आग से झुलसी एक और महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 17 हुई

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi News) जिले के औराई थाना इलाके के नरथुआ गांव में दो अक्टूबर को दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग लगने से झुलसी एक महिला की शनिवार को मौत हो गई, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 17 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि नरथुआ गांव के पूजा पंडाल में आग लगने से अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने शनिवार को बताया कि दो अक्टूबर की रात को आग से झुलसी इंद्रावती देवी (70) का इलाज वाराणसी में चल रहा था और आज दोपहर उनकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि अब भी 30 झुलसे मरीज़ों का कई अस्पतालों में इलाज जारी है, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है. उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर की रात पूजा पंडाल में उस वक्त आग लगी थी जब तीन सौ से ज़्यादा महिला, पुरुष और बच्चे पंडाल में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस हादसे में कुल 92 लोग आग से झुलस कर घायल हो गए थे जिसमें से 72 महिला, पुरुष और बच्चों को वाराणसी, भदोही ,प्रयागराज ,मिर्ज़ापुर जिले के अस्पतालों में भर्ती किया गया जबकि मामूली जले लोगों को प्राथमिक उपचार कर उनके घर भेज दिया गया था.

इस हादसे में बारीपुर गांव के पूर्व प्रधान रमा पति गौतम के परिवार के दस लोग झुलसे थे, जिसमें से 6 की मौत हो गई है.

भदोही: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग से झुलसी दो किशोरियों की मौत, मृतकों की संख्या 12 हुई

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT