भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने वाले अभिषेक सिंह की पत्नी हैं बांदा की DM, जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

IAS Abhishek Singh: उत्तर प्रदेश के चर्चित IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अभिषेक सिंह ने गुजरात विधानसभा में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद वो काफी चर्चाओं में आए थे. अभिषेक सिंह साल 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं. वह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे. उन्हें योगी सरकार ने बिना बताए लंबे समय से गायब रहने के मामले में निलंबित किया था. मालूम हो कि अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी एक आईएएस अफसर हैं और फिलहाल वह बांदा जिले की डीएम हैं. आज खबर में आप दुर्गा शक्ति नागपाल की कहानी जानिए.

कौन हैं दुर्गा शक्ति नागपाल?

25 जून 1985 को जन्मी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का गृह राज्य दिल्ली है. वह 2010 बैच की यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईएएस अधिकारी बनने से पहले पहले बी.टेक में स्नातक किया था. उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत तब सफल हुई जब उन्होंने 20वीं रैंक हासिल की और प्रतिष्ठित आईएएस कैडर में प्रवेश किया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर कार्रवाई करने के लिए दुर्गा शक्ति नागपाल पिछली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबन का सामना करना पड़ा. मगर वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार ने बांदा जिले के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के रूप में उन्हें बहाल कर दिया.

2012 में हुई अभिषेक और दुर्गा की शादी

आईएएस अभिषेक सिंह और आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल की मुलाकात साल 2009 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने 2012 में शादी की थी. दुर्गा शक्ति नागपाल भी काफी चर्चित आईएएस अधिकारी हैं. अभिषेक सिंह के पिता रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं. अभिषेक बचपन से पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखते थे, लेकिन पिता की सलाह के बाद उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT