अब मुख्तार अंसारी के ससुराल पहुंच गई पुलिस! अताऊर, शाहबुद्दीन, अफरोज की तलाश, कौन हैं ये?

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुख्तार अंसारी के ससुराल पहुंच गई और यहां कुर्की नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजाई.

गाजीपुर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मंगलवार की शाम को उसरी चट्टी हत्याकांड में महरूपुर गांव के निवासी अताऊर रहमान, शाहबुद्दीन और अफरोज उर्फ चुन्नू पहलवान के आवास पर पहुंचकर कुर्की की नोटिस चस्पा की है,. यह कुर्की से पहले की कार्रवाई है.

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान, पुलिस अधिकारी और राजस्व कर्मी भी उपस्थित रहे. पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कोर्ट द्वारा जारी सीआरपीसी की नोटिस का तामीला कराया. इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने भी की है.

बता दें कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के उसरी चट्टी पर 15 जुलाई, 2001 को मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर हुई गोलीबारी में बिहार के बक्सर जिले के सगरांव गांव के निवासी मनोज राय की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में इसी साल कोतवाली में मनोज राय के पिता की ओर से ठेकेदारी के मामले को लेकर हत्या का मामला मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर दर्ज कराया गया था. मामले में मुख्तार अंसारी के साथ महरुपुर गांव के अताऊर रहमान उर्फ बाबू, शाहबुद्दीन और अफरोज उर्फ चुन्नू पहलवान आरोपी बनाए गए थे.

गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में सीजेएम गाजीपुर की अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद भी ये लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 30 अगस्त को सीआरपीसी के तहत 82 की कार्रवाई का आदेश जारी किया गया था.

उन्होंने आगे बताया कि इसी नोटिस को तामिल करने के लिए स्थानीय मोहम्दाबाद पुलिस ने डुगडुगी पीट कर और लाउड स्पीकर के जरिए जानकारी देते हुए घरों पर नोटिस चस्पा की. अब अगर दिए गए समय पर उक्त आरोपी न्यायालय के सामने पेश नहीं होंगे तो कुर्की की अगली कार्रवाई भी की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT