UP में ड्रोन कैमरे-सीसीटीवी की निगरानी में होगी कांवड़ यात्रा, ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी तक को…
ADVERTISEMENT
सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी तक को बताया कि कावड़ यात्रा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. डीजे की ध्वनि को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही डीजे बजाया जाए. कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा और दूसरे पर्व शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर लॉ एंड ऑर्डर को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. बैठक में सीएम योगी ने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा में कांवड़िए एक निश्चित वॉल्यूम पर भगवान शिव के गाने बजा सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इसे संवाद बनाकर यह सुनिश्चित करेंगे, प्रतिबंधित नहीं करेंगे.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि रास्तों पर पीआरबी वैन तैनात की जाएगी ताकि अचानक दुर्घटना या कोई शंका होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. पुष्प वर्ष शासन के निर्देश के अनुसार होगी. कांवड़ियों के रास्ते में साफ-सफाई का इंतजाम देखा जाएगा. इसके साथ ही विभाग और नगर निगम से बातचीत कर ये देखा जाएगा कि मांस की दुकानें रास्ते में न हो. प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश सहित प्रदेश के बाहर भी आने-जाने के लिए चर्चाएं की गई हैं. दूसरे राज्यों से भी बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि जो गाइडलाइन दी गई उसका पूरी तरह से पालन होगा.
केवल भक्ति गाने ही बजेंगे- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर ये सुनिश्चित करने को कहा था कि शिव भक्त फिल्मी गाने नहीं बजा सकें. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्री डीजे पर कोई ऐसा गाना न बजाएं जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों या माहौल खराब हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
त्रिशूल और तलवार लेकर जाने की मनाही
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि कांवड़ हो या मुहर्रम, लोग डीजे बजायेंगे. वॉल्यूम को कंट्रोल करवाएं. ढोल ताशा बजायेंगे. हमें कानफोड़ व्यवस्था को हर हाल में रोकना होगा. कोई त्रिशूल लेकर नहीं जाएगा. अगर ले जाना हैं तो प्रशासन को पहले से बताएगा. कोई नंगी तलवार, छूरा लेकर नहीं चलेगा. किसी भी कीमत पर हंगामा नहीं चाहिए. अस्त्र-शस्त्र लेकर कोई नहीं जायेगा. अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा.
यूपी: कांवड़ यात्रा में निश्चित वॉल्यूम पर ही बजेगा डीजे, फिल्मी गाने नहीं बजा सकेंगे भक्त
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT