कौशांबी: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे
कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में शुरू ही भारत जोड़ो यात्रा अजय राय के नेतृत्व में सोमवार को कौशांबी के भरवारी नगर पालिका…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में शुरू ही भारत जोड़ो यात्रा अजय राय के नेतृत्व में सोमवार को कौशांबी के भरवारी नगर पालिका पहुंची. वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में उस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. यात्रा दौरान कांग्रेस के ही दो गुटों में लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें कई लोगों को चोट आई. मारपीट होते देख भगदड़ मच गई. यात्रा में शामिल होने आए नेताओं ने दोनों गुटों को समझाने की कोशिश की.
हालांकि, पदयात्रा में शामिल कांग्रेस नेता अजय राय के पहुंचने पर दोनों गुटों के लोगों को शांत कराया गया. किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
वहीं घटना के बाद दोनों पक्ष कोखराज थाना पहुंचे, जहां पर एक दूसरों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गई. कोखराज पुलिस तहरीर लेकर घटना की छानबीन में जुट गई. बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कौशांबी पहुंची. यह यात्रा सबसे पहले भरवारी नगर पालिका परिषद में पहुंची, जहां पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. यात्रा के पहुंचते ही वाहनों की लंबी कतार लग गई और भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. यात्रा में शामिल कांग्रेस के पीसीसी सदस्य एवं जिला महासचिव मिस्बाहुल की गाड़ी भी फंस गई. इस दौरान उनकी गाड़ी दूसरे गुट के कार्यकर्ता के वाहन से भिड़ गई. नाराज दूसरे गुट के कार्यकर्ता ने जिला महासचिव के चालक को पीटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मारपीट की खबर लगते ही जिला महासचिव कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि उन्हें देखते ही दूसरे गुट के कार्यकर्ता आग बबूला हो गए. उन लोगों ने मिस्बाहुल सहित उनके कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे एवं लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया.
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन जैसे ही प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखकर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शांत कराया. किसी ने मारपीट का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद दोनों पक्ष कोखराज थाना पहुंचे. जहां पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गई. पुलिस तहरीर लेकर घटना की छानबीन कर रही है.
यूपी निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, आरक्षण का फंसा पेंच
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT