’18 साल से जेल में हूं, तो गैंग कैसे बना सकता हूं’, जज के सामने गिड़गिड़ाया मुख्तार अंसारी
गैंगस्टर एक्ट के तहत डॉन मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी हुई. जहां वह एक बार फिर जज के सामने फिर गिड़गिड़ाया और खुद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को फर्जी बताया.
ADVERTISEMENT
यूपी के बाराबंकी जिले में बांदा जेल से डॉन मुख्तार अंसारी की पेशी हुई. गैंगस्टर एक्ट के तहत पेशी में गवाह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, तो मुख्तार अंसारी कोर्ट में जज के सामने फिर गिड़गिड़ाया और कहा, “साहब ये मुकदमा फर्जी है, जब 18 साल से मैं जेल हूं, तो गैंग कैसे बना सकता हूं, ये पूरा मुकदमा राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किया गया है.” जिस पर जज ने मुकदमे की सुनवाई की अगली तारीख 24 नवंबर की लगाई है.
मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी ने मुझे बांदा जेल भी मुकदमे के सिलसिले में मिलने के लिए बुलाया है. आज विशेष सत्र न्यायधीश जज कमल कांत श्रीवास्तव की कोर्ट में गैंगेस्टर एक्ट के मामले में पेशी हुई.मुकदमे में गवाह नहीं आया. अगली तारीख 24 नवंबर की लगी है. जाफर चंदा समेत अन्य लोगों की अलग-अलग जेलों से वर्चुअल पेशी हुई, बाकी की हाजिरी माफी लगी.
बता दें कि पंजाब जेल से कोर्ट आने के लिए जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल डॉन मुख्तार अंसारी करता था, उसका फर्जी पंजीकरण, फर्जी पते पर बाराबंकी से था. फर्जी एंबुलेंस मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों पर नगर कोतवाली में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT