तलाक की अर्जी की सुनवाई में कोर्ट नहीं पहुंचीं PCS ज्योति मौर्य, समझौते को लेकर पति ने कही ये बड़ी बात
यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति आलोक मौर्य के बीच विवाद का मामला पारिवारिक न्यायालय पहुंच गया है. प्रयागराज में…
ADVERTISEMENT
यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति आलोक मौर्य के बीच विवाद का मामला पारिवारिक न्यायालय पहुंच गया है. प्रयागराज में पारिवारिक न्यायालय में एक महीने पहले ज्योति मौर्य की तरफ से तलाक की अर्जी दाखिल की गई थी. इस अर्जी पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी.
सुनवाई के दौरान पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य पेश नहीं हुईं, जबकि उनके पति आलोक मौर्य पेश हुए. ज्योति मौर्य के वकील ने हाजिरी माफी की कोर्ट में अर्जी दी है. वहीं, आलोक मौर्य के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी है.
आलोक मौर्य ने बताया कि उनके खिलाफ उनकी पत्नी ज्योति मौर्य के द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है. ज्योति मौर्य के सारे आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों के लिए ज्योति मौर्य से समझौता करने के लिए तैयार हैं.
आलोक ने दावा किया कि उन्होंने जो आरोप लगाए थे वो सारे आरोप सही पाए गए हैं. जल्द से जल्द मनीष दुबे और जो भी दोषी हैं उनके ऊपर हम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले में बड़ी कार्रवाई हो, ताकि आगे से कोई परिवार न टूटे.
वहीं, अलोक मौर्य के वकील कमलाशंकर पांडे ने बताया कि उन्होंने बताया कि वाद की कॉपी प्राप्त कर ली गई है. 18 अगस्त को अगली सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि 18 अगस्त तक वह अपना जवाब दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है वो गलत है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि आलोक ने ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है.
जांच में दोषी पाए गए मनीष दुबे
ज्योति मौर्य के कथित प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश कर दी गई है. जांच रिपोर्ट अब शासन को भेजी जाएगी. इसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी. डीआईजी संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट सोमवार देर रात करीब 10:00 डीजी होमगार्ड बीके मौर्या को सौंप दी है.
ज्योति और आलोक के बीच विवाद की क्या है पूरी कहानी?
पिछले कुछ दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपे विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ केस भी दर्ज करवाएं हैं. बता दें कि ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. वहीं, दोनों के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने के साथ-सतह मीम्स बना रहे हैं.
वर्तमान में PCS ज्योति बरेली में हैं तैनात
उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी चक्की की दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति की शादी तब हुई जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं. बता दें कि साल 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया.
ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है, उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई. क्योंकि ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. फिर साल 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ. 2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16वीं रैंक हासिल की.
ADVERTISEMENT
ये है आलोक मौर्य की कहानी
वहीं, अगर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य के बात करें, तो वह मोरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे, जो कौशांबी में रिटायर होने के बाद प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर की. ग्रेजुएशन भी यहीं पर किया और परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे.
आलोक मौर्य ने अपनी पहली नौकरी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. उसी दौरान इन्होंने पुलिस विभाग में भी नौकरी हासिल की, लेकिन किसी कारणवश वहां नहीं गए. मौजूदा समय में पंचायती राज विभाग, प्रतापगढ़ में आलोक कुमार मौर्य की पोस्टिंग है.
(आनंद राज के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT