अखिलेश यादव ने जिन बाबा का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, जानिए वो कौन हैं?

आनंद कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. सपा चीफ अखिलेश यादव को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्यता में जाकर रामलला के दर्शन की बात कही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अनुराग भदौरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.

इस पोस्ट में अखिलेश यादव एक बाबा का पांव छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं. आइए जानते हैं वो बाबा कौन हैं, जिनसे अखिलेश यादव ने मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया?

दरअसल, जिस फोटो को अनुराग भदौरिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वो तस्वीर साल 2023 के जुलाई महीने की है. जुलाई, 2023 में अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए कर्नाटक के मैसूर शहर में थे. उस दौरान अखिलेश यादव ने मैसूर में सुत्तूर मठ के दर्शन किए थे और उन्होंने श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामीजी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कौन हैं श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र स्वामीजी?

परम पूज्य जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी सुत्तूर मठ के 24वें मठाधीश हैं. उन्होंने 1986 में 29 साल की उम्र में मठ की कमान संभाली थी. महास्वामीजी ने अपना आध्यात्मिक प्रशिक्षण अपने पूर्ववर्ती एच एच के मार्गदर्शन में लिया था.

महास्वामीजी मैसूर के जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च और जेएसएस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चांसलर हैं. बता दें कि महास्वामीजी से मुलाकात करने वालों में कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT