सारस-आरिफ के मुलाकात का वीडियो शेयर कर अखिलेश बोले- उन्हें नहीं पता मोहब्बत कुदरती होती है…

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के अमेठी जिले के रहने वाले आरिफ और राजकीय पक्षी सारस की दोस्ती के मुद्दे को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर परोक्ष रूप से सरकार पर निशाना साधा है.

बता दें कि पिछले दिनों सारस पक्षी से दोस्ती कर आरिफ चर्चा में आए थे. दोनों की दोस्ती सुर्खियों में आने के बाद वन विभाग ने आरिफ से सारस को लेकर उसे रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित कर दिया था. बाद में सारस को वन विभाग की टीम ने कानपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया था.

मंगलवार को कानपुर चिड़ियाघर में बंद सारस का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हुआ तो आरिफ अपने पक्षी दोस्त से मिलने चिड़ियाघर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरिफ को देख सारस अपने पंख फड़फड़ाने लगा

चिड़ियाघर के अस्पताल विंग में सारस को एक बाड़े के अंदर रखा गया है. ऐसे में बकायदा पूरे प्रोटोकॉल के तहत चेहरे पर मास्क, हाथों में ग्लव्स और बालों में कैप पहनाने के बाद आरिफ को सारस के पास ले जाया गया. जैसे ही सारस ने आरिफ को देखा वह अपनी गर्दन को हिलाते हुए, चोंच निकालते हुए अपने पंख फड़फड़ाने लगा और बेचैन होकर इधर-उधर जाने लगा…यह नजारा देखकर ऐसा लगा कि सारस, आरिफ से मिलने की खुशी जाहिर कर रहा हो. जब आरिफ ने सारस को उड़ने के लिए कहा था वह बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा.

सारस और आरिफ के इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस वीडियो को शेयर कर आरिफ और सारस की दोस्ती की सराहाना कर रहे हैं. इसी वीडियो को शेयर कर अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘जो लोग समझते हैं नफरत भर देंगे दिलों में, उन्हें नहीं पता मोहब्बत कुदरती होती है…और कुदरत के खिलाफ जाने वाले कहां कभी कामयाब होते हैं.’

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि पिछले दिनों अमेठी के गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव में रहने वाले आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी. अखिलेश यादव भी मंडखा में आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे थे.

ADVERTISEMENT

बता दें कि इस मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पहले भी कई बार सरकार पर निशाना साध चुके हैं. जब वन विभाग की टीम ने सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित कर दिया था, तब अखिलेश ने कहा था कि ‘मैं जिससे मिलने जाता हूं, सरकार उससे सबकुछ छीन लेती है. मैं सारस को दोस्त बताने वाले आरिफ से मिलने गया तो उससे सारस छीन लिया गया. मैं कानपुर में अपने विधायक से मिलने गया, तो उसका जेल बदल दिया गया. आजम खान और उनके परिवार का उत्पीड़न इस लिए किया जा रहा है, क्योंकि वे समाजवादी पार्टी के हैं.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT