शिवपाल यादव का ऐलान- नेताजी के रहते मैनपुरी से नहीं लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव
प्रसपा प्रमुख और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की सुगबुगाहट के बीच ऐलान किया है कि वे नेताजी के रहते मैनपुरी…
ADVERTISEMENT
प्रसपा प्रमुख और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की सुगबुगाहट के बीच ऐलान किया है कि वे नेताजी के रहते मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. मैनपुरी के करहल कस्बे के जनता राइस मिल के मालिक रामेश्वर दयाल के बड़े पुत्र रामसेवक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ये बात कही है.
शिवपाल यादव ने कहा- नेताजी के रहते हम मैनपुरी से चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकते. हम चाहते हैं कि नेताजी स्वस्थ रहें. लोकसभा 2024 के चुनाव में हमारी पार्टी का संगठन तैयार है और हम चुनाव भी लड़ेंगे और सरकार में भी आएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का संगठन 75 जिलों में तैयार है. 16 सितंबर को हम बैठक करेंगे.
गठबंधन के सवाल पर बोले अभी समय दूर है. जब 6 महीने रह जाएंगे तभी गठबंधन किस पार्टी से करना होगा तय किया जाएगा. समाजवादी पार्टी से तीन बार धोखा मिल चुका है. हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि समाजवादी पार्टी के साथ अब नहीं जाना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भाजपा से गठबंधन के सवाल पर बोले जब 6 महीने रह जाएंगे तब तय होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में हमारी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह से लड़ेगी.
अखिलेश ने शिवपाल को सदन में अगली सीट पर बैठाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को लिखा लेटर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT