नेपाल विमान हादसे में यूपी के 5 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, दिया ये निर्देश
नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को एक नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 32…
ADVERTISEMENT
नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को एक नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे.पांचों भारतीय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी थे.
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से समन्वय कर उत्तर प्रदेश के मृतक लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘रिपब्लिका’ अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.
भारतीय दूतावास ने भी 68 यात्रियों में पांच भारतीयों के शामिल होने की पुष्टि की है. इसने ट्वीट किया, ‘‘काठमांडू से आ रहा येती एअरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान आज पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे. बचाव अभियान जारी है.’’
द हिमालयन टाइम्स अखबार की खबर के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं. विमान में सवार कुल 15 विदेशी नागरिकों में पांच भारतीय भी शामिल थे। अन्य विदेशी नागिरकों में चार रूस के, दो कोरिया के और एक-एक यात्री ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अर्जेंटीना तथा फ्रांस का था. विमान को कैप्टन कमल के सी और सहायक कैप्टन अंजू खातीवाड़ा उड़ा रहे थे.
ADVERTISEMENT
अखबार ने कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के हवाले से बताया कि विमान सेती नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और अभी बचाव अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के बाद मंत्री परिषद की आपात बैठक बुलाई है.
उन्होंने हादसे पर दुख जताया और गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों तथा सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव एवं राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई देता है.
ADVERTISEMENT
नेपाल का अचानक बदलते मौसम और दुर्गम स्थानों पर बनी हवाई पट्टियों के कारण विमान दुर्घटनाओं का बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है.
देश में पिछली बड़ी विमान दुर्घटना पिछले साल 29 मई को हुई थी जब तारा एअर का एक विमान पर्वतीय मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों समेत इसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
गोरखपुर: CM योगी ने गुरु गोरखनाथ बाबा को चढ़ाई आस्था की ‘पवित्र खिचड़ी’, जानिए
ADVERTISEMENT