UP Weather: शीतलहर का सामना कर रहे यूपी में घना कोहरा-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट
UP Weather: उत्तर प्रदेश इस समय शीतलहर की चपेट में है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी का एहसास तेज हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने घने कोहरे और बूंदाबांदी को लेकर अपडेट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
UP Weather: उत्तर प्रदेश इस समय शीतलहर की चपेट में हैं. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी का एहसास तेज हो रहा है. दिन में धूप की तपिश अच्छी लगनी लगी है और लोगों ने धूप में बैठना भी शुरू कर दिया है. मगर अभी उत्तर प्रदेश का मौसम और सर्दीभरा हो सकता है.
मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो यूपी में घने कोहरे से लोगों की दिक्कत बढ़ सकती हैं. आईएमडी ने यूपी के 31 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ विभाग ने यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया है.
आज कैसा रहने वाला है यूपी का मौसम?
आज सुबह से ही यूपी के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की माने तो आज यूपी के रामपुर, संभल, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, महारजगंज, हरदोई, बरेली, बदायूं, पीलीभीत और कन्नौज में घने कोहरे का अलर्ट है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बारिश को लेकर ये है अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी, दोनों क्षेत्रों में ये देखने को मिल सकता है. ऐसे में यूपी के तापमान में इससे और गिरावट आ सकती है और अच्छी सर्दी का एहसास हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि कानपुर क्षेत्र के आस-पास अधिक बूंदाबादी के आसार हैं.
अभी गिरेगा तापमान
पहाड़ों पर लगातार सर्द हवाएं चल रही हैं और बर्फबारी जारी है. इसका असर यूपी में साफ देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की माने तो दिसंबर अंत तक मौसम और सर्दभरा हो सकता है. रामनगरी अयोध्या यूपी के सबसे ठंडे जिलों में शामिल है. यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री तक पहुंच गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT