राजभर के MLA बेदी राम पर राजस्थान, MP में भी भर्ती पेपर लीक कराने के केस, क्या-क्या पता चला?

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

MLA Bedi Ram
MLA Bedi Ram
social share
google news

UP News: पेपर लीक का मामला एक बार फिर काफी चर्चाओं में चल रहा है. हाल ही में नीट और नेट पेपर लीक गड़बड़ी के मामलों ने सरकार को भी हिला कर रख दिया है. सीबीआई और एसटीएफ इन मामलों की लगातार जांच कर रही हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने जांच एजेंसियों समेत यूपी की सियासत को भी हिला कर रख दिया है. दरअसल अब पेपर लीक में एनडीए के विधायक का नाम सामने आया है.

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर के करीबी और गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक बेदी राम का नाम अब पेपर लीक में आ गया है. खुद विधायक बेदी राम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पेपर लीक की डील और पैसों के लेन-देन की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में विधायक बेदी राम साफ कहते हुए दिख रहे हैं कि वह एक बार में 40-40 भर्ती कराते हैं और उनका काम यूपी के अलावा दूसरे राज्यों की भर्ती परीक्षाओं मे भी होता है. बता दें कि पेपर लीक मामलों में कुख्यात बिजेन्द्र ने बेदी राम को एक वीडियो में इस देश का सबसे बड़ा पेपर माफिया बताया है. बता दें कि बेदी राम का नाम पहले भी पेपर लीक में कई बार आ चुका है और उनके खिलाफ 8 केस भी दर्ज हैं. 

रेलवे और पुलिस भर्ती पेपर लीक में सामने आ चुका है नाम

बता दें कि बेदी राम पर कुल 9 केस दर्ज हैं, जिसमें से 8 केस पेपर लीक को लेकर हैं. बेदी राम के खिलाफ राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी में केस दर्ज हैं. इन राज्यों में रेलवे और पुलिस भर्ती पेपर लीक में बेदी राम का नाम सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कब-कब पेपर लीक में आया नाम?

बता दें कि साल 2009 में जयपुर में एसओजी ने रेलवे भर्ती पेपर लीक के मामले में बेदी राम पर केस दर्ज किया. इसके बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर लीक के मामले में एसटीएफ भोपाल ने बेदी राम के खिलाफ केस दर्ज किया. भोपाल एसटीएफ ने बेदी राम के खिलाफ 2 केस दर्ज किए.

साल 2006 में बेदी राम के ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है. तब रेलवे पेपर लीक करवाने के मामले में लखनऊ के कृष्ण नगर में बेदी राम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगा था. फिर साल 2008 में भी रेलवे पेपर लीक करवाने पर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में बेदीराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. फिर साल 2010 में पुलिस भर्ती पेपर लीक करवाने को लेकर जौनपुर में ही बेदी राम के खिलाफ केस दर्ज किया गया. साल 2014 में भी पेपर लीक के ही मामले में बेदी राम के खिलाफ एक ओर केस दर्ज हुआ था.

बता दें कि बेदी राम के खिलाफ 8 मामलों में चार्जशीट भी दर्ज हो चुकी है. बेदी राम के खिलाफ आरोप भी तय हो चुके हैं. अब पेपर लीक को लेकर खुद बेदी राम की वीडियो वायरल हो गई है, जिसमें वह अपने कारमानों का बखान खुद ही करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

अपने विधायक पर ओपी राजभर ने क्या कहा?

बता दें कि अपने विधायक की पेपर लीक को लेकर वीडियो सामने आने के बाद सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने चुप्पी साध रखी है. अभी तक इस पूरे मामले पर ओपी राजभर का एक बयान सामने नहीं आया है. मीडिया द्वारा उनसे लगातार इसको लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. मगर ओपी राजभर अपने विधायक को लेकर बिल्कुल चुप हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बेदी राम को लेकर एनडीए और भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT