देवरिया कांड: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायल बच्चे से की मुलाकात

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के बाबा राघव दास गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र में सोमवार को हुए सामूहिक हत्याकांड में घायल आठ वर्षीय बच्चे से मुलाकात की.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को रुद्रपुर इलाके के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला इलाके में जमीन को लेकर हुई हिंसा में मारे गए छह लोगों में बच्चे के माता-पिता और भाई-बहन भी शामिल थे। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने देवरिया कांड में घायल हुए बच्चे अनमोल दुबे से मुलाकात की और उसका हाल पूछा. इस दौरान आदित्यनाथ भावुक नजर आए.

उन्होंने चिकित्सकों को बच्चे का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्घाटन करने के साथ ही डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की.

सत्यप्रकाश दुबे का सबसे बड़ा बेटा, 17 वर्षीय देवेश सोमवार को घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था, उसने सोमवार रात को अपनी मां, पिता, एक भाई और दो बहनों का अंतिम संस्कार किया.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जिस तरह मेरा परिवार अब नहीं रहा, उसी तरह हत्यारों के परिवार को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए. उन्हें तब तक फांसी दी जानी चाहिए जब तक उनकी मौत न हो जाए।’ देवेश ने कहा, ”सब कुछ खत्म हो गया है, कुछ भी नहीं बचा है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

देवेश ने कहा,

“मेरे छोटे भाई गांधी का जन्मदिन था और उसने मुझसे जन्मदिन का उपहार मांगा। मैं एक धार्मिक कथा (कथा) करने जा रहा था, और मैंने उससे कहा कि मैं कथा में मिले पैसे से उनका जन्मदिन मनाऊंगा. जब मैं बाहर था, मेरे परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई. मेरा छोटा भाई अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है. अगर मैं घर पर होता, तो शायद मुझे भी मार दिया जाता। मुझे नहीं पता था कि जब मैं घर लौटूंगा, तो सब कुछ खत्म हो जाएगा.”

देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में फतेहपुर गांव स्थित लेहड़ा टोला में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गयी थी.

ADVERTISEMENT

मृतकों में अनमोल के पिता सत्य प्रकाश दुबे (54), मां किरण दुबे (52), बहनें सलोनी (18), नंदिनी (10) और भाई गांधी (15) शामिल है. इस वारदात में अनमोल घायल हो गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT