Dhanteras 2022 Date: इस बार कब मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व? जानिए इसका महत्त्व
Dhanteras 2022 Date: हिंदू धर्म में धनतेरस का बड़ा खास महत्व है. धनतेरस कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की तेरहवी तिथि को मनाया जाता है.…
ADVERTISEMENT
Dhanteras 2022 Date: हिंदू धर्म में धनतेरस का बड़ा खास महत्व है. धनतेरस कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की तेरहवी तिथि को मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा. धनतेरस के साथ ही दीपावली उत्सव की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन पीतल, चांदी, स्टील के बर्तन खरीदने की परंपरा है. मान्यता है इस दिन बर्तन खरीदने से धन और समृद्धि आती है. धनतेरस पर लक्ष्मी जी की पूजा के साथ ही भगवान धन्वंतरी और कुबेर की पूजा भी करनी चाहिए.
यह है मान्यता
मान्यता है कि इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक धन्वंतरी देव समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. ऐसा कहा जाता है कि तभी से धनतेरस मनाया जाने लगा. साथ ही इस दिन धन के देवता कुबेर की पूजा भी की जाती है. धनतेरस के दिन पीतल, चांदी, स्टील के बर्तन को खरीदना शुभ माना जाता है.
क्या है धनतेरस का महत्व?
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनूप कुमार जायसवाल ने बताया,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“धनतेरस गृहस्थ जीवन वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. अगर आप धनतेरस के अवसर पर अपने घर पर पूजा करते हैं, लक्ष्मी जी की स्थापना करते हैं, कुबेर की स्थापना करते हैं तो आपके घर में कभी भी धन संपदा की कमी नहीं होगी. क्योंकि धनतेरस को भगवान कुबेर की पूजा का भी दिन माना जाता है.”
डॉ. अनूप कुमार जायसवाल
बकौल डॉ. अनूप, कुबेर की कृपा से जो धन आता है वो स्थाई होता, इसलिए इसलिए दिन कुबेर की पूजा का एक अहम महत्त्व है. डॉ. अनूप बताते हैं कि कुबेर की कृपा लेने का सबसे अच्छा दिन धनतेरस का माना जाता है.
ADVERTISEMENT
देव दीपावली पर जगमगा उठी महादेव की काशी, जानें इस पर्व को मनाने की क्या है पौराणिक कहानी?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT