अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन BSP में होंगी शामिल, प्रयागराज से लड़ेंगी मेयर का चुनाव?

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का परिवार अब ओवैसी की पार्टी AIMIM को छोड़कर मायावती की पार्टी बसपा का दामन थामने जा रहा है.

5 जनवरी को होने वाले बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बीएसपी की सदस्यता लेंगी. इसी के साथ होने वाले नगर निकाय के चुनाव में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा मेयर पद का प्रत्याशी भी बना सकती है. मंच से इसका ऐलान कल यानी 5 जनवरी को किया जा सकता है.

इस कार्यकर्ता सम्मेलन को पटेल संस्थान में किया जाना है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गुरुवार को इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कई बसपा के कोऑर्डिनेटर शामिल होंगे और इसी कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक का परिवार बसपा में शामिल होगा. अतीक इस वक्त गुजरात के साबरमती जेल में बंद है.

कार्यक्रम स्थल पर बसपा के पूर्व जिला संयोजक अमरनाथ निडर के मुताबिक, इस सम्मेलन में बड़ा ऐलान हो सकता है, लेकिन वह खुलकर इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार करते रहे.

बता दें कि पिछले साल 11 नवंबर को शाइस्ता परवीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह प्रयागराज से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा सकती हैं. उन्होंने कहा बसपा सुप्रीमो मायावती से बात चल रही है और सब कुछ ठीक रहा तो बसपा-AIMIM गठबंधन से चुनावी मैदान में उतरूंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शाइस्ता परवीन ने यह भी बताया था कि चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं है और बसपा सुप्रीमो से मिलने के बाद आगे की रणनीति तय होगी.

बाहुबली अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता AIMIM में शामिल, ओवैसी ने किया ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT