इन 4 दोस्तों की कार गिरी थी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के गड्ढे में, गाड़ी चलाने वाले ने ये कहा
सुल्तानपुर में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंस गया और सड़क पर करीब 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया.…
ADVERTISEMENT
सुल्तानपुर में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंस गया और सड़क पर करीब 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया.
लखनऊ की ओर जा रही एक कार इस गड्ढे में गिर गई थी. राहत की बात थी कि कार सवार लोग बाल-बाल बच गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कार सवार 4 लोग पटना के दीदारगंज के रहने वाले हैं, जो आपस में एक दूसरे के दोस्त हैं.
ये चारों दोस्त लखनऊ से पटना की ओर 6 तारीख को 9:30 बजे रात में अपनी कार से दीदारगंज के लिए जा रहे थे.
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते अचानक उनको कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की थी.
मगर गाड़ी ड्राइव कर रहे धर्मेंद्र कुमार जब तक कार का ब्रेक लगा पाते तब उनकी कार 8 फीट गड्ढे में गिर चुकी थी.
ADVERTISEMENT
एयर बैग के कारण उनकी जान बच गई. किसी प्रकार वह कार से नीचे उतरे लेकिन फिर 8 फीट गड्ढे में गिर गए.
बताया जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने कार सवार 4 लोगों को गड्ढे से निकाला.
धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी को वह ड्राइव कर रहे थे, तभी यह घटना घटी.
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उन्हें और उनके दोस्तों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
धर्मेंद्र कुमार का कहना है उन्होंने परिजन को फोन कर पटना से दूसरी कार मंगाई फिर वह वापस लौटे.
धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह सुबह जब घटनास्थल पर गए तो देखा कि वहां मरम्मत का काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर हमें वहां के कर्मचारी वीडियो रिकॉर्डिंग करने से रोकते रहे.
उन्होंने आगे बताया कि जब हम लोगों ने कहा कि हमारी ही रात में दुर्घटना हुई थी तब वह लोग शांत हुए.
(रिपोर्ट- पटना से राजेश झा)
ADVERTISEMENT