मोदी सरनेम मानहानि केस पर राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक
Uttar Pradesh News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मोदी सरनेम मानहानि मामले (Modi Surname…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मोदी सरनेम मानहानि मामले (Modi Surname Defamation Case) में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दोष सिद्धि तक सजा पर रोक लगा दी है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी. कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कोर्ट जानना चाहता है कि अधिकतम सज़ा क्यों दी गई? अगर 1 साल 11 महीने की सजा दी होती तो वे (राहुल गांधी) अयोग्य (लोकसभा सदस्यता) नहीं ठहराए जाते।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
राहुल गांधी की चली गई थी संसद सदस्यता
जानकारी के मुताबिक जब तक अपील लंबित रहेगी, तब तक सजा पर रोक बरकरार रहेगी. राहुल गांधी अब संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे. बता दें कि मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. सूरत कोर्ट के इस फैसले को राहुल गांधी ने हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. वहीं राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या कहा था राहुल गांधी ने
बता दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि, ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों के सरनेम मोदी क्यों होते हैं.’ राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था, जिसपर सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता को दो साल की सजा सुनाई थी.
वहीं News Tak के कार्यक्रम ‘मंच’ में शिरकत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे न्याय की जीत बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होगी और वह संसद में फिर से जनहित मुद्दों को उसी तेजी से उठा पाएंगे जैसे वो उठाते रहे हैं.
ADVERTISEMENT
अमेठी से लड़ेंगे चुनाव!
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के साथ ही राहुल गांधी के 2024 का चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर छाए अगर-मगर के बादल भी छंट गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के रुख से ये साफ हो गया है कि राहुल गांधी 2024 के चुनाव में बतौर उम्मीदवार भी नजर आएंगे. बता दें कि इस बात की भी संभावना तेज हो गई है कि राहुल गांधी 2024 में अपनी पुरानी लोकसभा सीट अमेठी से ताल ठोक सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT