22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे PM मोदी, जानिए पूरा प्लान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के लिए राम मंदिर खोले जाने को लेकर बड़ी घोषणा की है. अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने आज पीएम मोदी से मुलाक़ात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिसे पीएम मोदी स्वीकार किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इस संबंध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पोस्ट किया है, “श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा की जाएगी.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT