मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की साथ-साथ वाली ये तस्वीरें देखकर गच्चा मत खाइए, इसका सच कुछ और है

हर्ष वर्धन

ADVERTISEMENT

Mohammad Shami & Sania Mirza News
Mohammad Shami & Sania Mirza News
social share
google news

Mohammad Shami & Sania Mirza News: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अक्सर चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं. चाहे निजी जिंदगी से जुड़ा मामला हो या प्रोफेशनल, दोनों ही जगह सानिया और शमी सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. मालूम हो कि बीते दिनों सानिया मिर्जा का पूर्वी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से तलाक हुआ था. वहीं, मोहम्मद शमी भी अपनी पत्नी हसीन जहां से तलाक मामले को लेकर चर्चा में रहते हैं. मगर इस बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही मामला सामने आया है. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की एकसाथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि दोनों दुबई में एक साथ हैं. इन्हीं तस्वीरों का सच जानने के लिए यूपी Tak ने फैक्ट चेक किया है. खबर में आगे जानिए हमारी पड़ताल में क्या-क्या सामने आया?

सबसे पहले जानिए क्या है दावा?

आपको बता दें कि फेसबुक पर Cricket.Guru नामक एक पेज ने दावा किया है कि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा दुबई में एक साथ हैं और बीच पर घूम रहे हैं. दोनों की एक साथ तस्वीरें भी इसी पेज ने शेयर की हैं. इनमें सानिया और शमी को एक साथ दिखाया गया है. दोनों के फैन्स इन तस्वीरों को देख अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, लेकिन फैक्ट चेक करने पर कुछ और ही मामला सामने आया है. 

आपको बता दें कि ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर बनाई गई हैं. इस बात की तस्दीक ऐसे होती है कि मोहम्मद शमी ने खुद एक दिन पहले नेट्स में बैटिंग करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर शमी ने बताया कि वह अभी NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें कि NCA बेंगलुरु में है. इससे यह साबित होता है कि शमी दुबई नहीं भारत में हैं. मालूम हो कि इससे पहले भी शमी और सानिया का नाम एक साथ जोड़ा गया, लेकिन मामला तब अफवाह ही साबित हुआ था. 

 

 

वहीं, जब हमने और पड़ताल की तो दिखा कि इस पेज ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसमें स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को आगरा के ताजमहल का दौरा करते हुए दिखाया गया है. बता दें कि लियोनेल मेसी भारत में ही नहीं आए हैं और ताजमहल घूमने जाना उनका संभव ही नहीं है. इससे ये पता चलता है कि ये पेज सिर्फ ह्यूमर के लिए AI की मदद से ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तो इस बात को अब कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की तस्वीरें बिलकुल फर्जी हैं. और इन्हे AI की मदद से बनाया गया है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT