UP Weather: 2 से 3 दिन बाद…यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, इन जिलों में भी कोहरा अलर्ट जारी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी तेज हो गई है. इसका सीधा असर मौसम पर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले 2 से 3 दिन के अंदर मौसम ने बड़ी करवट ली है. इसी के साथ आने वाले 2 से 3 दिन बाद भी यूपी का मौसम बड़ी करवट लेने वाला है. यहां सुबह और शाम की सर्दी तेज हो गई है और दिन तक में सर्दी महसूस की जा रही है. 

अब मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी में ठंड बढ़ने वाली है. इसी के साथ मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में कोहरे की समस्या फिलहाल बरकरार रहने वाली है.

यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने क्या बताया?

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिन बाद मौसम में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि 2 से 3 दिन बाद तापमान में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड काफी बढ़ जाएगी.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी के साथ यूपी में घना कोहरा भी बना रहेगा, जो लोगों की समस्याओं को बढ़ाएगा. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए ये भी बताया है कि आने वाले 2 से 3 दिन के लिए मौसम में स्थिरता बनी रहेगी. 

यूपी के इन जिलों के लिए जारी हुआ घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. IMD ने यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENT

इसी के साथ मौसम विभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर समेत इनके आस-पास के इलाकों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे के समय मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए भी कहा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT