यूपी में अभी जमकर बरसेगा सावन, मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh Weather News: राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. तड़के सुबह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कभी हल्की तो कभी तेज बरसात हो रही है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, इससे मौसम भी बेहद सुहाना हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो पिछले अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात का दौर जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार और सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिक्तर जिलों में जहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं पूर्वांचल में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बरेली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, अलीगढ़, संभल, बदायूं, रामपुर में 9 से 10 जुलाई को तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने की उम्मीद जताई गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है बारिश का सिलसिला

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार की सुबह की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई थी. उसके बाद पूरा दिन मौसम ठंडा रहा. वहीं, शुक्रवार की बात करें तो आज भी हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. अगर दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद की तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान कम होकर 26 डिग्री पहुंच जाएगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज से अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT