यूपी में अभी और होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Uttar Pradesh Weather News: उत्तर भारत में भी बारिश का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून अपने चरम पर है. इन दिनों सूबे…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather News: उत्तर भारत में भी बारिश का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून अपने चरम पर है. इन दिनों सूबे में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण प्रदेश में कई जगह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो सप्ताह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 50 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. कई राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण यूपी में नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 18 जुलाई के बीच भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत मौसम विभाग ने पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कुशीनगर के अलावा आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अभी और बसरेंगे बादल
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मौसम विभाग की माने तो पिछले अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात का दौर जारी रहेगा. लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, इससे मौसम भी बेहद सुहाना हो गया है.
इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिक्तर जिलों में जहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं पूर्वांचल में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बरेली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, अलीगढ़, संभल, बदायूं, रामपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT