सीमा हैदर का मामला रिवर्स लव जिहाद है? CM योगी ने कही ये बात
Uttar Pradesh News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन के प्यार की इन दिनों पूरे देश में चर्चा है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन के प्यार की इन दिनों पूरे देश में चर्चा है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारतीय महिला अंजू की लव स्टोरी चर्चा में है. अंजू , पाकिस्तान में जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. हालांकि, सीमा अवैध रूप से भारत में आई सीमा इन दिनों जांच एजेंसियों के रडार पर भी है. पिछले दिनों यूपी एटीएस की टीम ने लगातार ताबड़तोड़ पूछताछ भी की थी. वहीं इन दोनों ही प्रेम कहानियों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बयान दिया है.
सीमा हैदर पर सीएम योगी ने कही ये बात
समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने सीमा हैदर के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीमा हैदर का मामला रिवर्स लव जिहाद है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं. उनके द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर विचार किया जाएगा.’ अंजू को लेकर भी जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर नजर रखी हुई हैं. ये दो देशों से जुड़ा मामला है. सुरक्षा एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं.
सीमा से UP STF कर चुकी है पूछताछ
आपको बता दें कि पब्जी गेम खेलने के दौरान सचिन और सीमा में दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया और सीमा नेपाल के रास्ते अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के लिए आ गई. जिसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि दो दिन बाद ही न्यायालय ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया. इसी बीच यूपी एटीएस की टीम ने भी 2 दिन ताबड़तोड़ सीमा और सचिन और उसके पिता नेत्रपाल के साथ पूछताछ की. हालांकि सीमा हैदर के जासूस होने का अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं उत्तर प्रदेश के जालौन से संबंध रखने वाली अंजू अपने बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान गई है. अंजू के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं, दावा ये भी किया जा रहा है कि अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है.
ADVERTISEMENT