जुबैर बनकर राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, गिरफ्तारी के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: अयोध्या में स्थित राम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है. एसटीएफ की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को धरदबोचा है. जिनकी शिनाख्त गोंडा निवासी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्र के रूप में हुई है. आरोपी ने खुद को जुबैर खान बताकर धमकी दी थी.

इन दोनों आरोपियों को बुधवार शाम को विभूतिखंड गोमतीनगर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है.

गिरफ्तारी के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, कुछ दिन पहले भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद (एनजीओ) के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ईमेल के जरिये कथित तौर पर एक धमकी मिली थी. जिसमें राम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. देवेंद्र तिवारी ने दावा किया था कि ईमेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एजेंट बताया था. इस ईमेल के बाद पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां हरकत में आ गई थीं. अब इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बम से उड़ाने की दी थी धमकी

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, देवेंद्र तिवारी ने खुद ही यह साजिश रची थी. देवेंद्र ने सुरक्षा पाने और बड़ा नेता बनने के लिए अपने ही कर्मचारियों से खुद को धमकी भरा ईमेल कराया था. जिसमें ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, मुख्य साजिशकर्ता देवेंद्र की तलाश जारी है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT