केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अखिलेश-राजभर गठबंधन को बेमेल विवाह बताते हुए कही ये बात
यूपी के अमरोहा में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने यूपी में विपक्ष के गठबंधन के बिखरने के सवाल पर कहा कि ये बेमेल विवाह…
ADVERTISEMENT
यूपी के अमरोहा में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने यूपी में विपक्ष के गठबंधन के बिखरने के सवाल पर कहा कि ये बेमेल विवाह जैसा है. उन्होंने यूपी में विपक्ष के गठबंधन के टूटने का दावा किया है. आगामी लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ऐसी सीटों को चिन्हित किया है जो कि आने वाले 2024 के चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ दोबारा से जीत सके और 2019 के मुकाबले जो हमारी संगठन शक्ति है उसका प्रदर्शन करते हुए अपनी संख्या को भी बढ़ा सकें.
यूपी में अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन और उनके अनबन से जुड़े एक सवाल पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वह तो बिन मेल व्याह है. वो तो टूटना ही है. इसमें क्या बात है. जमीन पर कार्यकर्ता एक दूसरे से लड़ते हैं और उन कार्यकर्ताओं को अगर ऊपर बैठे लोग अपने मंसूबे साधने के लिए, जोड़ने का प्रयास करें तो वो नहीं जुड़ेगा. क्योंकि उनका विचार ही अलग है और विचार के रूप में जमीन पर रोज एक दूसरे से भिड़ते हैं. यही कारण है कि बिन मेल का जो गठबंधन है, उसका टूटना तो स्वभाविक है.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अमरोहा पहुंची जहां जिला कार्यालय पर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने वहां जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक ली. लेखी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 2024 के चुनाव के लिए रणनीति तैयार की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राष्ट्रपति चुनाव की प्रेस वार्ता में राजभर को न्यौता नहीं, अखिलेश बोले- वो मेरी समस्या हैं
ADVERTISEMENT