अखिलेश ने विधानसभा में योगी सरकार पर दागे एक के बाद एक कई सवाल, मांगा जवाब
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक अलग ही अंदाज में दिखे. बजट…
ADVERTISEMENT
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक अलग ही अंदाज में दिखे. बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया. अखिलेश यादव ने बजट सत्र में जातिगत जनगणना से लेकर छुट्टा जानवरों को लेकर कई मुद्दों को सदन में उठाया. वहीं सपा मुखिया ने सदन में एक के बाद एक कई सवाल भी सरकार से पूछे.
- नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा किजातीय जनगणना अगर बिहार में हो सकती है,तो उत्तरप्रदेश में क्यों नही हो सकती? अखिलेश यादव ने कहा कि अध्यक्ष जी, हम सब जातीय जनगणना चाहते हैं,इसके बिना हमारी आबादी,हिस्सेदारी नही पता चलेगी. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आप अगर जातीय जनगणना के खिलाफ हैं,तो आउटसोर्सिंग के खिलाफ क्यो नहीं है. बजट में आप डेटा सेंटर बना रहे हैं, तो फिर क्यों जातीय जनगणना नही होनी चाहिए.
- अखिलेश यादव ने बीते दिनों नेहा सिंह राठौर को भेजे गए नोटिस पर पुलिस और सरकार पर सवाल खड़े किए. इसके अलावा सपा अध्यक्ष ने पवन खेड़ा को प्लेन में रोके जाने वाली घटना की भी सदन में आलोचना की.
- सपा मुखिया ने कहा कि 2023 आ गया लेकिन बीजेपी के लिए 2022 ही रहेगा क्योंकि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, नीलगाय आज भी नुकसान कर रही है.’
- अखिलेश ने कहा कि क्योटो कहां है,आपको पता होगा,अभी भी महराजगंज देवरिया के बच्चे स्वीमिंग पुल का इंतज़ार कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं नेता सदन को भरोसा देते हैं,आप स्विमिंग पूल बनाइये,कोई समाजवादी नहाने नही जाएगा!नेता सदन लखनऊ मेट्रो में तो चलकर उद्घाटन का उद्घाटन कर दिया,आप कम से कम गोरखपुर में तो मेट्रो चलवा दीजिये.
- उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा था, सड़क पर खुले घूमने वाले जानवरो को निजात दिला देंगे,मुझे लग रहा है,दिल्ली लखनऊ वालों में तालमेल नहीं बैठ रहा.
- अखिलेश ने कहा कि रिकॉर्ड गन्ना खरीद, 1 लाख टन की मक्का खरीद, 5 वर्ष में 70 लाख नौकरियां, नकल मुक्त परीक्षा, लैपटॉप और टेबलेट, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, फ्री वाईफाई ये सब कहा हैं? मैं करने के लिए नहीं बस याद दिला रहा हूं कि क्या कहा था.’
- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी का नारा है कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, हम सभी विपक्ष के लोग जातिगत जनगणना चाहते हैं जिसके बिना विकास अधूरा है.
- अखिलेश यादव ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता के साथ जो किया गया है वो निन्दनीय है. जब मैं प्रयागराज जा रहा था तब मुझे रोका गया था. किसी को अधिकार नहीं है कि आपको हवाई यात्रा से रोक सके पर इनके अधिकार काफी बढ़ गए हैं. बीजेपी कानून नहीं मानती, ये संविधान नहीं मानती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT