‘यूपी में अपराधी अब गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं’, रायबरेली में बोले CM योगी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav 2023:  नगर निकाय चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट देने और प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने प्रदेश के सुरक्षित माहौल का जिक्र करते हुए अपराधी और माफिया पर करारा प्रहार किया. सीएम योगी ने कहा कि, ‘आज माफिया कहता है जान बख्श दो ठेला लगाकर जीवन जी लूंगा. उन्होंने अपनी सरकार में प्रदेश की बेहतर हुई कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि भाजपा सरकार की एक ही युक्ति, प्रदेश को दिला दी माफिया से मुक्ति.’

सीएम योगी ने कहा कि छह साल पहले प्रदेश में अपराधी-माफिया तन कर चलते थे, उसके लिए सड़क खाली हो जाती थी. पुलिस उससे डरती थी. हमने धर्म चक्र को ऐसा घुमाया है कि अपराधी और माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. माफिया की जुर्रत नहीं है कि वह तनकर चल पाए. अब माफिया के लिए सड़क खाली नहीं होती है और वह खाली भी नहीं करवाता है. उसे डर है कि सड़क खाली हुई तो पता नहीं क्या हो जाएगा.

अब बदली तस्वीर

सीएम योगी ने कहा कि नौ वर्ष के अंदर भारत की तस्वीर बदली है. एक नए भारत का दर्शन 140 करोड़ की आबादी कर रही है. बदलता हुआ भारत दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. यह भारत दुनिया को नेतृत्व देने का सामर्थ्य रखता है. इस भारत के लिए 140 करोड़ लोगों ने जो सपना देखा था उसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के पूरा किया जा रहा है. दुनिया के अंदर जिस तरह से भारत को लेकर नजरिया बदला है, उसी तरह से पिछले छह वर्ष के अंदर भारत के अंदर उत्तर प्रदेश को लेकर नजरिए में परिवर्तन आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

धरातल पर उतर रही हैं विकास की योजनाएं

सीएम ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश के युवाओं को अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी. नौकरी के नाम पर भाई-भतीजावाद चलता था.लोग पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से नहीं मना पाते थे. विकास के नाम पर बंदरबांट और भ्रष्टाचार होता था. आज विकास की योजनाएं धरातल पर उतरते हुए दिखाई पड़ रही हैं. छह वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को मिलाकर 54 लाख से अधिक गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया है. 17 लाख आवास केवल शहरी क्षेत्र में दिए गए हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT