UP PET: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने खोली अव्यवस्था की पोल, वरुण ने योगी सरकार को घेरा
UPSSSC PET 2022 News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15 और 16 अक्टूबर…
ADVERTISEMENT
UPSSSC PET 2022 News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15 और 16 अक्टूबर को UP PET-2022 का आयोजन किया जा रहा है. मगर इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि भारी अव्यवस्था के कारण कैंडिडेट्स को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. मसलन, एग्जाम सेंटर घर से दूर होने की वजह से काफी अभ्यर्थी परेशान हैं, तो वहीं विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर परीक्षा देने जाने वाले छात्रों की भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है. दरअसल, कुछ छात्रों के एग्जाम सेंटर उनके घर से 400-500 किलोमीटर दूर पड़े हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र दूर होने की बात कहकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.
स्नेहा यादव नामक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर कहा, “पेपर देने से ज्यादा, सेंटर पर पहुंचने की टेंशन #PET , नया उत्तम प्रदेश.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शेखर नामक ट्विटर यूजर ने कहा, “सरकार और नौकरशाही कहां व्यस्त हैं भगवान जाने…Lack of anticipation is lack of competency ..Bureaucracy dominant government no place for common man..poor state of affairs ..sorry unemployed #PET Students.”
ADVERTISEMENT
वहीं, इस बीच पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने छात्रों की परेशानी का मुद्दा उठाते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. वरुण ने कहा है कि यूपी बाढ़ की चपेट में है और छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. उन्होंने परोक्ष रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते.’
पीलीभीत सांसद ने ट्वीट कर कहा है,
“यूपी बाढ़ की चपेट में है और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते.”
वरुण गांधी
ADVERTISEMENT
विपक्ष ने सरकार पर किया वार
कांग्रेस नेता अजय लल्लू ने ट्वीट कर कहा, “#UPPET में 37 लाख छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं. यूपी सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ क्रूरता कर रही है. उल्टा-सीधा सेंटर की व्यवस्था है. कुशीनगर के बच्चे आजमगढ, मऊ जा रहे हैं. हजारों परीक्षा छोड़ रहे हैं. सरकार के पास कोई सोच नहीं है। सब झूठ है. मजाक है.”
सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, “दो रूपल्लियों को #UPPET परीक्षा से तो कुछ लेना देना है नहीं…इंटर के बाद हाई स्कूल वाले जो ठहरे. इस कुव्यवस्था के नाम पर भी कुछ गोबर खा लेते.”
गौरतलब है कि आज यानी शनिवार को आयोजित हो रही UP PET-2022 परीक्षा के लिए सभी 75 जिलों में 1899 बनाए गए है केंद्र बनाए हुए हैं. बता दें कि 15 और 16 अक्टूबर को दो-दो पालियों में यूपी पीईटी 2022 परीक्षा होगी. इसमें करीब 37 लाख 58209 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. मिली जानकारी के अनुसार, दो शिफ्ट- 10 से 12 और 3 से 5 में परीक्षा का आयोजन होगा.
प्रयागराज: 15 और 16 अक्टूबर को PET 2022 के अभ्यर्थियों के लिए 600 बसें चलाएगा रोडवेज
ADVERTISEMENT