आयुष एडमिशन घोटाला: एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, पूर्व डायरेक्टर समेत 12 को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुए आयुष एडमिशन घोटाला (Ayush College Admission Scam) मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घोटाले…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुए आयुष एडमिशन घोटाला (Ayush College Admission Scam) मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घोटाले में यूपी एसटीएफ ने एक साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयुर्वेद के पूर्व डायरेक्टर एस.एन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
नोडल अधिकारी समेत इन पर हुआ एक्शन
उत्तर प्रदेश में हुए आयुष एडमिशन घोटाले की जांच लगातार चल रही है और हर दिन घोटालेबाजों पर शिकंजा कसा जा रहा है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इस घोटाले में काउंसलिंग के नोडल अधिकारी उमाकांत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ एक V3 Solutions के नाम से चलने वाली निजी कंपनी के कुलदीप सिंह समेत 12 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस कंपनी के साथ आयुष कॉलेजों में एडमिशन में काम करने वाली दो अन्य एजेंसियों के भी 5 कर्मचारियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ को जांच के दौरान आयुर्वेद निदेशालय से ही गड़बड़ी के सबूत मिले हैं.
यह है मामला
ADVERTISEMENT
दरअसल यह पूरा मामला NEET 2021 की परीक्षा से जुड़ा है. आरोप है कि मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी कर कम मेरिट के 891 छात्रों को उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी कॉलेज में एडमिशन दे दिया गया था.
इस मामले में सबसे ज्यादा गड़बड़ी आयुर्वेदिक कॉलेज में एडमिशन में सामने आई थी. इस दौरान नीट की मेरिट से बाहर रहने वाले छात्रों को भी एडमिशन दे दिया गया था. हैरान कर देने वाली बात यह भी थी कि मेरिट में कम नंबर पाने वाले छात्रों को भी अच्छे कॉलेजों में एडमिशन दे दिया गया था.
ADVERTISEMENT
891 छात्रों को फर्जी तरीके से ऐसे मिला एडमिशन
जानकारी के अनुसार, मेरिट में आने वाले छात्रों की जगह पर मेरिट से बाहर रहने वाले छात्र का नाम, जन्म तिथि और एप्लीकेशन नंबर डालकर उसे एडमिशन दिया गया. ऐसे 891 छात्रों को मेरिट में फर्जीवाड़ा कर एडमिशन दिया गया.
अखिलेश यादव ने भी कसा था तंज
इस मामले के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घोटाले को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने कहा था कि, आयुष घोटाला तो महज एक गिनती है. पर्दा उठने पर न जाने कितने घोटाले सामने आएंगे. भाजपा के माथे पर लगे कलंक के टीके छिपने वाले नहीं है.”
आपको यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश भी की है.
योगी आदित्यनाथ के CM बने रहने पर सवाल उठाने वाली याचिका हुई खारिज, HC ने लगाया जुर्माना
ADVERTISEMENT