बाराबंकी से लखीमपुर खीरी तक, बारिश संग खूब पड़े ओले, यूपी में मौसम को लेकर आया ये अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बेमौसम बरसात से किसानों की फसलों के नुकसान होने का सिलसिला जारी है. पिछले 3 दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में बेमौसम बरसात से किसानों की फसलों के नुकसान होने का सिलसिला जारी है. पिछले 3 दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेतों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. फसलों के नुकसान को देखकर किसान बहुत चिंतित हो गए हैं.
बाराबंकी, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जगहों पर खेतों में गेहूं की फसल गिर गई है. वहीं, सरसों, आलू, दलहन, तिलहन जैसी फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है.
तेज हवाओं और बारिश के साथ ओले गिरने से लखीमपुर खीरी जिले के अलग-अलग हिस्सों में हजारों एकड़ गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. किसान बताते हैं कि तेज हवा, बारिश और ओलों के गिरने से जिले में हजारों एकड़ गेहूं की फसल गिर गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 7 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 65 शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. दूसरी तरफ रिलीफ कमिश्नर प्रभु एन सिंह ने बताया कि 21 मार्च के बाद यूपी का मौसम सामान्य हो जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के जिन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर और मुरादाबाद हैं. इन शहरों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. साथ ही अन्य शहरों में भी बारिश-हवाओं का अलर्ट है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने जिन जिलों में तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है, उनमें – प्रतापगढ़, मऊ, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, नोएडा, बुलंदशहर, मैनपुरी और इटावा शामिल हैं.
(बाराबंकी से सैयद रेहान मुस्तफा और लखीमपुर खीरी से अभिषेक वर्मा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT