‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं UP PET Exam, कानपुर से गोरखपुर तक के छात्रों ने बताया अपना दर्द

यूपी तक

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

UPSSSC PET 2022 Update: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 15-16 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 37 लाख से अधिक कैंडिडेंट्स ने आवेदन किया है. हालांकि, एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से काफी कैंडिडेट्स परेशान हैं और अपने एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए कापी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं रोडवेज की बसों में पांव रखने की जगह नहीं है. बस अड्डों पर छात्र-छात्राओं की जबरदस्‍त भीड़ है. कैंडिडेट्स का कहना है कि UPPET परीक्षा केंद्र बहुत दूर हैं. ऐसे में कई कैंडिडेट्स की परीक्षा छूट सकती है.

प्रयागराज में भी परिक्षा के लिए कई सेंटर बनाए गएं है, जहां एग्जाम देने आए अभ्यर्थियों ने अपने तकलीफ के बारे में बताया. परिक्षा देने आए कैंडिडेट्स ने कहा कि केंद्र तक पहुंचने में उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. छात्राओं ने बताया कि उनकों परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कानपुर में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि उन्हें ट्रेनों में जिस तरह के दौर से गुजरना पड़ा उसके लिए उनको यही कहना है कि परीक्षा से पहले उनके लिए यह यात्रा किसी अग्निपरीक्षा से कम ना थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि कानपुर में 29 सेंटरों पर 176000 छात्र आज परीक्षा देने पहुंचे थे, इनमें आसपास के जिलों से आने वाले लाखों छात्रों को कानपुर जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी. कई छात्रों को तो ट्रेन के दरवाजे पकड़ कर आना पड़ा. परिक्षार्थियों का कहना था कि प्रशासन हमसे हर तरह की फीस लेती है पर व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं करती है.

वहीं गोरखपुर PET की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ी. अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ी और एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए भी उन्हें धक्के खाने पड़े. बता दें कि गोरखपुर जिले में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा 15 और 16 अक्तूबर को दो-दो पालियों में हो रही है.पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक . दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से देर शाम पांच बजे तक होगी. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 130752 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.जिल प्रशासन ने हर पाली में 32688 परीक्षार्थियों को शामिल किया जाएगा.

मुरादाबाद पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश जफर को एनकाउंटर में किया अरेस्ट, जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT