UP Covid: लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन शहरों ने बढ़ाई टेंशन
Covid News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की आहट सुनाई दे रही है. कोविड की आहट ने जहां राज्य सरकार को अलर्ट कर…
ADVERTISEMENT
Covid News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की आहट सुनाई दे रही है. कोविड की आहट ने जहां राज्य सरकार को अलर्ट कर दिया है तो वहीं लोगों भी डरा दिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 केसों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे सरकार भी सतर्क हो गई हैं. इसी बीच पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना केसों में काफी इजाफा देखा गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में यूपी में 125 कोरोना केस पाए गए हैं. यूपी में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 486 पहुंच गई है.
लखनऊ में ये है एक्टिव केसों की संख्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड के 14 केस सामने आए हैं. लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 49 हो गई हैं.
UP में फिर से कोरोना को लेकर अलर्ट, KGMU में होगी सभी पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद और नोएडा में भी मिल रहे कोरोना के केस
बता दें कि एनसीआर में भी कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना केस मिलने से लोगों में एक बार फिर कोरोना को लेकर चिंता बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद से 9 और गौतमबुद्ध नगर से 4 कोरोना केस सामने आए हैं.
इसी के साथ ललितपुर में भी कोरोना के 6 संक्रमित मरीज मिले हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी में कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
यूपी के कई जिलों से सामने आ रहे कोरोना केस
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों से कोरोना केस सामने आए हैं. यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, आगरा समेत कई जिलों से कोरोना केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार भी सक्रिय हो गई है. बीते दिनों सीएम योगी ने कोरोना केसों को लेकर बैठक भी की थी.
ADVERTISEMENT
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत दी थी. इसके साथ ही सीएम योगी ने एहतियात के तौर पर जांच बढ़ाने और राज्य के सभी जिलों में कोविड अस्पताल चिह्नित करने के निर्देश भी दिए थे.
ADVERTISEMENT