नोएडा की कोठी ही बन गई सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की मौत की वजह! एक ही बेटा वो भी विदेश में

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा में हुई सुप्रीम कोर्ट की वकील रेनू सिन्हा की हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेनू की हत्या उनके ही पति नितिन सिन्हा ने की थी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति घर के स्टोर रूम में जाकर छिप गया था. वह करीब 24 घंटे तक स्टोर रूम में ही छिपा रहा. इस दौरान पुलिस उसे बाहर खोजती रही. आखिरकार पुलिस को पता चल गया कि वह घर में ही कही छिपा बैठा है और पुलिस ने उसे देर रात करीब 3 बजे स्टोर रूम से बाहर निकाल कर गिरफ्तार कर लिया. 

अब इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दरअसल आरोपी पति नितिन सिन्हा 1988 बेंच का आईआरएस अधिकारी है. उसने साल 1998 में वीआरएस ले लिया था. ये परिवार आर्थिक स्तर पर काफी मजबूत और पढ़ा लिखा है. पत्नी रेनू सिन्हा जहां सुप्रीम कोर्ट में वकील थी तो पति भी बड़ा अधिकारी रह चुका था. इन दोनों के एक बेटा भी है, जो विदेश में जॉब करता है.

बंगला ही बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ये बंगला बेचना चाहता था. आरोपी ने कोठी 4 से 5 करोड़ रुपये में बेचने की डील भी कर दी थी. मगर पति के इस फैसले से पत्नी रेनू सिन्हा नाराज थीं और वह कोठी बेचने के खिलाफ थीं. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था और इसी में नितिन सिन्हा ने अपनी ही पत्नी रेनू सिन्हा की हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

1 महीने पहले ही कैंसर को हराया था रेनू सिन्हा ने 

जांच में सामने आया है कि मृतका रेनू सिन्हा कैंसर से पीड़ित थीं. उन्होंने 1 महीने पहले ही कैंसर से जंग जीती थी. मगर उन्हें शायद ही पता हो कि उनके पति के दिमाग में जो पागलपन सवार हो रहा है. वह जल्द ही उनकी जान ले लेगा. आखिर कैंसर से जंग जीतने के 1 महीने बाद ही उनके पति ने उनकी जान ले ली.  

विदेश भागने की फिराक में था नितिन सिन्हा

मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस बंगले में पहुंची तो वहां महिला वकील की लाश बाथरूम के अंदर खून से लथपथ मिली. पति नितिन सिन्हा गायब था. मृतका की बहन ने पुलिस को बताया कि पिछले दो दिनों से ना ही रेनू सिन्हा फोन उठा रही थी और ना ही उनके पति नितिन सिन्हा फोन उठा रहे थे. ऐसे में पुलिस को पति पर ही शक हुआ. दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने भी पति नितिन सिन्हा पर ही हत्या का आरोप लगा दिया. 

ADVERTISEMENT

मामले की जांच करते समय पुलिस पूरे बंगले की जांच कर रही थी. इसी दौरान रात में पुलिस ने सोचा कि एक बार पूरे बंगली की तलाशी ली जाए, क्या पता जांच में कुछ सामने आ जाए? इसी दौरान पुलिस स्टोर रूम में भी गई. वहां जाकर पुलिस को पता चला कि स्टोर रूम में कोई छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने स्टोर रूम में छिपे शख्स को बाहर निकाला तो पता चला कि वह नितिन सिन्हा है. इसके बाद ये पूरा मामला खुलता चला गया. बता दें कि नितिन सिन्हा के पास से पासपोर्ट भी मिला. ऐसे में नितिन सिन्हा विदेश भागने की फिराक में था.   

सीसीटीवी ने भी नितिन को फंसवा दिया

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू किए. इस दौरान पुलिस की नजर एक बात पर गई. पुलिस ने नितिन सिन्हा को घर में जाते हुए तो देखा. मगर घर से आते ही उसकी कोई वीडियो सामने नहीं आई. इसको लेकर भी पुलिस का शक पहले से ही महिला वकील के पति नितिन सिन्हा के ऊपर पहुंच गया. जांच में ये भी पता चला है कि महिला वकील रेनू सिन्हा कैंसर के बाद से महीने में 1 या 2 बार ही सुप्रीम कोर्ट जाती थी. फिलहाल इस हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया है. अभी इस केस में कई और खुलासे होने बाकी हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT