यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम देने आए इस बेरोजगार युवक ने राहुल गांधी को सुनाई दर्दभरी दास्तान
वाराणसी में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने राहुल नाम के छात्र को बुलाया और उससे बात की. छात्र भी उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का एग्जाम देने आया था. इस दौरान राहुल गांधी ने छात्र से सवाल किए.
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi on UP Police Constable Recruitment: आज उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद खास दिन है. आज यानी शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा चल रही है. योगी सरकार ने पिछले दिनों ही 60 हजार से अधिक पदों पर ये भर्तियां निकली थीं. इसी बीच राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ भी उत्तर प्रदेश पहुंची है. यहां राहुल गांधी ने यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम देने आए छात्र के साथ बात की है. इस दौरान बेरोजगार युवक ने अपनी दर्दभरी कहानी राहुल गांधी को सुनाई है.
छात्र ने राहुल गांधी को सुनाया अपना दर्द
वाराणसी में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने राहुल नाम के छात्र को बुलाया और उससे बात की. छात्र भी उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का एग्जाम देने आया था. इस दौरान राहुल गांधी ने छात्र से सवाल किए और छात्र ने अपना सारा दर्द राहुल के सामने बयां कर दिया.
छात्र ने राहुल गांधी को बताया कि उसने साल 2018 में इंटर की परीक्षा दी थी. वह बिहार का रहने वाला है. इसके बाद वह मगध विश्वविद्यालय चला गया. यहां विश्वविद्यालय ने 3 साल की पढ़ाई 5 साल में पूरी करवाई. इसके बाद से वह रोजगार के लिए भटक रहा है. मगर उसे रोजगार नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम देने आया
छात्र ने राहुल गांधी को बताया, वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया है. मगर यहां 60 हजार सीट हैं और उन 60 हजार सीटों के लिए 65 लाख आवेदन जमा हुए हैं. एएलपी में भी भर्तियां निकली थी, लेकिन उनकी संख्या सिर्फ 5600 ही थी.
छात्र ने कहा कि इतना पढ़ने के बाद भी उसे रोजगार नहीं मिला है. अभी भी वह मगध विश्वविद्यालय से पीजी कर रहा है. वह पिछले 5 साल से पटना में रह रहा है. हर महीने का खर्चा हजारों में है. परिवार वाले भी उम्मीद करते हैं कि नौकरी मिलेगी. परिवार में पढ़ने वाले और भी हैं. मगर इतनी कोशिश करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा है.
ADVERTISEMENT
वाराणसी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान एक युवक ने सुनाई अपनी बेरोजगारी की कहानी..
कैसे एक युवक और उसका परिवार पढ़ाई में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी खाली हाथ और टूटे सपनों के साथ इधर-उधर भटक रहा है।
ये युवा अन्याय है और हम इसी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।… pic.twitter.com/QRorArnDVG
ADVERTISEMENT
वाराणसी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान एक युवक ने सुनाई अपनी बेरोजगारी की कहानी..
— Congress (@INCIndia) February 17, 2024
कैसे एक युवक और उसका परिवार पढ़ाई में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी खाली हाथ और टूटे सपनों के साथ इधर-उधर भटक रहा है।
ये युवा अन्याय है और हम इसी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।… pic.twitter.com/QRorArnDVG
नोटबंदी को लेकर पूछा सवाल
राहुल गांधी ने इस दौरान छात्र से ये भी पूछा कि क्या उसे मोदी सरकार की नोटबंदी से फायदा हुआ? छात्र ने राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि उसे नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ. बता दें कि राहुल गांधी और छात्र के बीच हुई बातचीत की ये वीडियों कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. राहुल गांधी की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
यूपी पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
बता दें कि बीते शुक्रवार को ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से उत्तर प्रदेश पहुंची है. जब से राहुल यूपी आए हैं, वह चुन-चुन कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच राहुल की यात्रा आज यानी शनिवार के दिन वाराणसी पहुंची है. यहां भी राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.
ADVERTISEMENT