Azamgarh Exit Poll 2024 : सपा के गढ़ आजमगढ़ में कौन आगे? धर्मेंद्र यादव और निरहुआ में से कौन जीत रहा चुनाव

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

Azamgarh Lok Sabha Exit Poll 2024
Azamgarh Lok Sabha Exit Poll 2024
social share
google news

Azamgarh Lok Sabha Exit Poll 2024 : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातों चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. राज्य के सभी 80 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं नतीजें चार जून को सबके सामने आएंगे. वहीं नतीजों के पहले सभी सीटों के एग्जिट पोल सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के जिन लोकसभा सीटों पर सबकी नजर हैं उसमें से आजमगढ़ एक है. समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली आजमगढ़ से कौन आगे हैं, नतीजों से पहले वहां के पत्रकारों से जानिए वहां का एग्जिट पोल. 

Kaiserganj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates | Uttar Pradesh Election Results 2024 Live | Gorakhpur Lok Sabha election result 2024Raebareli Lok Sabha Election Result 2024 Live | Amethi Lok Sabha Election Result 2024 liveKannauj Lok Sabha Election Result 2024 Live | Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 live | Azamgarh Lok Sabha Election Result

सपा-भाजपा में सीधी लड़ाई

आजमगढ़ के स्थानीय पत्रकार भीम यादव ने कहा कि, 'यहां सपा और भाजपा के बीच में सीधी लड़ाई थी. यहां मुस्लिम और यादव का झुकाव जीत-हार तय करता है. इस बार इन दोनों समुदायों का झुकाव सीधा सपा की तरफ दिखा. गु्ड्डु जमाली एक बड़ा फैक्ट बने इस चुनाव में. निरहुआ और धर्मेंद्र यादव में कांटे की टक्कर देखी गई पर जीत की ओर धर्मेंद्र जाते हुए दिख रहे हैं.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा को मिली है बढ़त

वही दैनिक जागरण के स्थानीय पत्रकार कृपानंद ने बताया कि, 'आजमगढ़ से एज सीधे तौर पर सपा को जाते दिख रहा है. कांग्रेस के साथ आने के बाद सपा यहां पर थोड़ी और मजबूत हुई है. यहां जातिगत आंकड़ा, विकास के मुद्दे पर भारी पड़ती दिख रही है. बसपा के प्रत्याशी को यहां के लोगो,एक डमी कैंडिडेट की तरह ही दिखे हैं. युवा मतदाओं में बेरोजगारी के मुद्दे पर काफी आक्रोश दिखा है.'

सपा के साथ कांग्रेस के आने से गठबंधन को फायदा

नेशनल कवरेज के पत्रकार आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, 'सरकार ने जैसा वादा किया था वैसा लकीर पिछले दस सालों में नहीं खींच पाई है. धर्मेंद्र यादव यादव यहां करीब दो लाख वोटों से जीतते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी जीत में सबसे बड़ा फैक्ट कांग्रेस पार्टी रहेगी. लोक राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस से अब उम्मीद लगाना शुरु कर दिए हैं. धर्मेंद्र यादव को मुस्लिम और यादव के अलावा दलितों के वोट भी मिले हैं.'

ADVERTISEMENT

2019 में ऐसे थे नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने जीत हासिल की थी. हालांकि उनके द्वारा सीट छोड़ने के बाद 2020 में उपचुनाव हुआ, जिसमें भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जीत हासिल की थी.

पार्टी प्रत्याशी वोट
भाजपा  दिनेश लाल यादव 3,61,704
सपा + बसपा अखिलेश यादव  621,578   
सुभासपा अभिमन्यु सिंह 10,078
हार-जीत का अंतर   2,59,874

नोट: यह महज एग्जिट पोल और पत्रकारों के आकलन का दावा है. 4 जून को इस सीट पर नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT