‘पिता को छोड़ो या मेरे साथ रहो’, पत्नी ने रखी पति के सामने शर्त, फैसला जान आप मुस्कुरा उठेंगे

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: ‘बुजुर्ग माता-पिता अपने बेटे-बहू से तंग आकर वृद्धा आश्रम में रहने आ गए.’ इस से संबंधित घटनाएं आपने अपने आस-पास या खबरों में अक्सर पढ़ी होगी या देखी होगी. मगर उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को हैरत में डाल दिया है. यहां एक शख्स के सामने उसकी पत्नी ने शर्त रखी. शर्त थी कि उसे पत्नी चाहिए या पिता. फिर उस शख्स ने ऐसा फैसला लिया, जिसे सुन सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. 

मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स ने बिना सोचे समझे अपने पिता को चुन लिया. पति ने अपनी पत्नी से साफ कह दिया कि वह अपने बुजुर्ग पिता को अकेला नहीं छोड़ेगा. अगर उसे मेरे पिता से परेशानी है तो वह मुझें छोड़ सकती है. दरअसल पत्नी अपने ससुर के साथ नहीं रहना चाहती. इसी वजह से परिवार में अक्सर विवाद होता रहता है. 

पिता ने ही बेटे को पाला

दरअसल ये पूरा मामला आगरा के शमशाबाद रोड स्थित राजपुर चुंगी से सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स की शादी को अभी सिर्फ डेढ़ साल ही हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार में सिर्फ 3 सदस्य हैं. पति-पत्नी और बुजुर्ग ससुर. शख्स की मां की मौत काफी पहले ही हो चुकी है. ऐसे में पिता ने ही अपने बेटे को मां-पिता, दोनों का प्यार दिया और पाल कर बड़ा किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पत्नी ससुर के साथ नहीं रहना चाहती

अब पत्नी का कहना है कि वह किसी भी हाल में अपने ससुर के साथ नहीं रहना चाहती है. उसकी अपने ससुर से नहीं बनती है. पत्नी का कहना है कि उसका पति हमेशा अपने पिता की बात सुनता है और उसकी बात नहीं सुनता. 

फिलहाल पत्नी मायके में रह रही है और प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी चाहती है कि पति भी उसके साथ वहीं आकर रहे. मगर पति ने साफ इनकार कर दिया है कि वह अपने पिता को अकेला नहीं छोड़ेगा. शख्स का कहना है कि उसकी मां नहीं है और उसके पिता बुजुर्ग हैं. 

ADVERTISEMENT

‘मुझें तो पिता ने ही मां का प्यार दिया’

पति-पत्नी के बीच ये विवाद परिवार परामर्श केंद्र तक आ पहुंचा. यहां शख्स ने साफ कह दिया कि वह अपने पिता को नहीं छोड़ेगा. उसकी मां की मौत के बाद उसे पिता ने ही मां का प्यार दिया और पाल पोस कर बड़ा किया. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT