बांदा: नाव हादसे में 13 की दर्दनाक मौत, यमुना नदी तक कैंडल मार्च निकाला गया

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में नाव हादसे में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों और स्थानीय लोगो ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि दी. यह कार्यक्रम मरका चौराहे से शुरू होकर यमुना नदी के उस घाट तक किया गया जहां से लोग नाव पर सवार होकर रक्षाबन्धन का त्योहार मनाने जा रहे थे.

इस हादसे में देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दुख व्यक्त कर चुके हैं. साथ ही पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद करने का निर्देश भी दिया गया था. उसी क्रम में जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि दी है. इस कार्यक्रम में डीएम अनुराग पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, एसडीएम बबेरू सुरभि शर्मा, डिप्टी एसपी सत्यप्रकाश शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को जिले के मरका थाना क्षेत्र में यमुना नदी के घाट पर करीब 3 दर्जन लोगों से भरी नाव यमुना नदी में समा गई थी. जिसमें प्रशासन का दावा है कि 17 लोगों को बचाया जा सका है.साथ ही आज 15 अगस्त तक 13 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं. अभी भी 5वें दिन टीमों द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि 11 अगस्त को यमुना नदी में नाव डूबने से हमारे जिले के कई लोग असमय मृत्यु हुई है जिसमे पूरे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उन मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि दी है. हमारी शोक संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. जिला प्रशासन उनके साथ है. हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक 13 लोगों की असामयिक मृत्यु हुई है. जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं.

बांदा नाव हादसा: एक महिला की डेडबॉडी और मिली, कुल शवों की संख्या 13, रेस्क्यू जारी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT